दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी बोले- केजरीवाल भाजपा की तारीफ करते रहे, उन्हें अपनी गलती का एहसास होना चाहिए
By मनाली रस्तोगी | Published: May 27, 2023 11:54 AM2023-05-27T11:54:46+5:302023-05-27T11:57:59+5:30
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तारीफ करने की अपनी गलती का एहसास करना चाहिए।

(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तारीफ करने की अपनी गलती का एहसास करना चाहिए। उनकी टिप्पणी केजरीवाल द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन की मांग के मद्देनजर आई है।
एएनआई से अनिल चौधरी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे या नहीं इस पर कांग्रेस आलाकमान फैसला लेगा। जब तमाम विपक्षी पार्टियां साथ थीं तो वह भाजपा की तारीफ करते रहे। उन्हें अपनी गलती का एहसास होना चाहिए।" केजरीवाल ने 23 मई को दिल्ली में नौकरशाहों के तबादलों और नियुक्तियों पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन मांगने के लिए देशव्यापी दौरे की शुरुआत की।
#WATCH | Congress high command will take a decision on whether they will meet Delhi CM Arvind Kejriwal or not. When all opposition parties were together, he kept praising BJP, Arvind Kejriwal should realise his mistake: Delhi Congress President Anil Chaudhary pic.twitter.com/nJW0qqQQFq
— ANI (@ANI) May 27, 2023
अब तक केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। वह अध्यादेश के खिलाफ अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का समर्थन लेने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी मुलाकात करेंगे।
केजरीवाल ने यह भी बताया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।