दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी बोले- केजरीवाल भाजपा की तारीफ करते रहे, उन्हें अपनी गलती का एहसास होना चाहिए

By मनाली रस्तोगी | Published: May 27, 2023 11:54 AM2023-05-27T11:54:46+5:302023-05-27T11:57:59+5:30

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तारीफ करने की अपनी गलती का एहसास करना चाहिए।

Delhi Congress chief comments over Centre's ordinance row | दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी बोले- केजरीवाल भाजपा की तारीफ करते रहे, उन्हें अपनी गलती का एहसास होना चाहिए

(फाइल फोटो)

Highlightsअनिल चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे या नहीं इस पर कांग्रेस आलाकमान फैसला लेगा।उन्होंने कहा कि जब तमाम विपक्षी पार्टियां साथ थीं तो वह भाजपा की तारीफ करते रहे।चौधरी ने कहा कि उन्हें अपनी गलती का एहसास होना चाहिए।

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तारीफ करने की अपनी गलती का एहसास करना चाहिए। उनकी टिप्पणी केजरीवाल द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन की मांग के मद्देनजर आई है।

एएनआई से अनिल चौधरी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे या नहीं इस पर कांग्रेस आलाकमान फैसला लेगा। जब तमाम विपक्षी पार्टियां साथ थीं तो वह भाजपा की तारीफ करते रहे। उन्हें अपनी गलती का एहसास होना चाहिए।" केजरीवाल ने 23 मई को दिल्ली में नौकरशाहों के तबादलों और नियुक्तियों पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन मांगने के लिए देशव्यापी दौरे की शुरुआत की।

अब तक केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। वह अध्यादेश के खिलाफ अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का समर्थन लेने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी मुलाकात करेंगे।

केजरीवाल ने यह भी बताया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Web Title: Delhi Congress chief comments over Centre's ordinance row

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे