दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, प्रवासी श्रमिकों के आवागमन के लिए 300 बसें दिल्ली के बॉर्डर पर तैनात करने की मांग की

By सुमित राय | Published: May 19, 2020 03:56 PM2020-05-19T15:56:02+5:302020-05-19T16:27:01+5:30

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए 300 बसें दिल्ली की सीमाओं पर तैनात करने की मांग की है।

Delhi Congress chief Anil Chaudhary writes to CM Arvind Kejriwal stating that Congress wants to deploy 300 buses at borders of capital | दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, प्रवासी श्रमिकों के आवागमन के लिए 300 बसें दिल्ली के बॉर्डर पर तैनात करने की मांग की

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखकर 300 बसों की मांग की है। (फाइल फोटो)

Highlightsअनिल चौधरी ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि कांग्रेस राजधानी की सीमाओं पर 300 बसें तैनात करना चाहती है।अनिल चौधरी ने यह भी लिखा कि इन बसों का खर्च दिल्ली कांग्रेस द्वारा वहन किया जाएगा।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर 300 बसें दिल्ली की बॉर्डर्स पर तैनात करने की मांग की है। अनिल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस प्रवासी श्रमिकों के आवागमन की सुविधा के लिए राजधानी की सीमाओं पर 300 बसें तैनात करना चाहती है। उन्होंने यह भी लिखा कि इन बसों का खर्च दिल्ली कांग्रेस द्वारा वहन किया जाएगा।

पत्र में अनिल चौधरी ने लिखा, "हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर, जो दिल्ली में रहते हैं, अपने-अपने प्रदेशों को वापस लौट रहे हैं। मुझे दुख है कि मजदूर पैदल ही अपने प्रदेशों में जा रहे हैं और कई मजदूरों की अलग-अलग दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। मई माह में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कंट्रोल रूम में जिन मजदूरों ने अपने आपको पंजीकृत कराया था उसकी सूची पत्र सहित मैंने आपको व दिल्ली सरकार के नोडल अधिकारी को भिजवाई हुई है। जिनकी संख्या करीब 89835 है, लेकिन आपकी ओर से उनको भिजवाने के संबंध में मुझे कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है।"

उन्होंने पत्र में आगे लिखा, "पलायन करते हुए इन बेसहारा प्रवासी श्रमिकों के प्रति कांग्रेस पार्टी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए करीब 300 बसें दिल्ली के विभिन्न बॉडर्स से चलाना चाहती है, जिनका खर्चा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी वहन करेगी। महामारी से बचने के सब नियमों का पालन करते हुए प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के लिए हमें 300 बसों को चलाने की अनुमति दें। यह बसें हमें कुछ स्कूलों व अन्य स्त्रोतो से प्राप्त हो रही है, जो लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर रही हैं।"

दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 10054 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 168 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है। हालांकि दिल्ली में कोविड-19 से 4485 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Delhi Congress chief Anil Chaudhary writes to CM Arvind Kejriwal stating that Congress wants to deploy 300 buses at borders of capital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे