दिल्ली: धूल नियंत्रण नियमों का अनुपालन बढ़कर 90 प्रतिशत हुआ

By भाषा | Published: October 7, 2021 04:43 PM2021-10-07T16:43:46+5:302021-10-07T16:43:46+5:30

Delhi: Compliance with dust control rules increased to 90 percent | दिल्ली: धूल नियंत्रण नियमों का अनुपालन बढ़कर 90 प्रतिशत हुआ

दिल्ली: धूल नियंत्रण नियमों का अनुपालन बढ़कर 90 प्रतिशत हुआ

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अनुसार दिल्ली में निर्माण और विध्वंस स्थलों पर धूल नियंत्रण दिशानिर्देशों के अनुपालन में सुधार हुआ है और यह पिछले साल नवंबर-दिसंबर के 63 प्रतिशत से बढ़कर जुलाई-अगस्त में 90 प्रतिशत हो गया है।

आंकड़ों के अनुसार डीपीसीसी के दलों ने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में 11,489 स्थलों का निरीक्षण किया था। इनमें से 7,288 (63 प्रतिशत) धूल नियंत्रित करने के उपायों का पालन करते पाये गये। इसी तरह इस साल जुलाई-अगस्त में 5,619 स्थलों का निरीक्षण किया गया और इनमें से 5,049 (90 प्रतिशत) ने नियमों का पालन किया।

डीपीसीसी के सदस्य सचिव के एस जयचंद्रन ने कहा, ‘‘धूल नियंत्रण के उपायों के अनुपालन में वृद्धि के कारण वायु गुणवत्ता में बदलाव का पता तभी चल सकता है जब परियोजना संचालित करने वाले अपने निर्माण और विध्वंस स्थलों पर सेंसर लगा देंगे। इन सेंसरों के आंकड़ों को अनुपालन की स्व-निगरानी के लिए शुरू किये गये वेब पोर्टल पर डाला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Compliance with dust control rules increased to 90 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे