दिल्ली वालों के लिए सीएम केजरीवाल का बड़ा तोहफा, इस दिन से सरकारी सेवाओं की होगी होम डिलीवरी

By पल्लवी कुमारी | Published: September 1, 2018 01:32 PM2018-09-01T13:32:07+5:302018-09-01T13:32:07+5:30

इसके योजना के तहत उपभोक्ता प्रत्येक सेवा के लिए 50 रुपये देकर घर पर ही विवाह, जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र के अतिरिक्त नए जल कनेक्शन और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ अन्य सेवाओं का लाभ ले सकता है।

Delhi CM Arvind Kejriwal announces doorstep delivery of services from 10 September | दिल्ली वालों के लिए सीएम केजरीवाल का बड़ा तोहफा, इस दिन से सरकारी सेवाओं की होगी होम डिलीवरी

दिल्ली वालों के लिए सीएम केजरीवाल का बड़ा तोहफा, इस दिन से सरकारी सेवाओं की होगी होम डिलीवरी

नई दिल्ली, 1 सितंबर:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासियों के लिए एक नई स्कीम लेकर आ रहे हैं। इस सेवा के तहत अब दिल्ली वालों को सरकारी कामों की होम डिलीवरी कराई जाएगी। सीएम केजरीवाल घर-घर तक सेवा पहुंचाए जाने की योजना के लागू होने की तारीख का भी ऐलान किया है। 

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार( 31 अगस्त) को कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस, विवाह प्रमाणपत्र और राशन कार्ड समेत कई तरह की सरकारी सेवाएं राजधानीवासियों को 10 सितम्बर से उनके घरों पर ही मिलेगी। सीएम केजरीवाल ने इस बात के बारे में ट्विटर पर भी यह बात बताया। 


केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। शासन में यह एक क्रांति है। भ्रष्टाचार के लिए एक झटका है। उन्होंने ट्वीट में यह भी बताया कि ऐसी सुपर सुविधा दुनिया में लोगों को औप कहीं नहीं दी जा रही है। इस सेवा की शुरुआत 10 सितंबर से होगी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह सेवा सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी कहीं नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने इसे शासन में क्रांति बताया है। इसके साथ ही ये भी कहा कि ये भ्रष्टाचार के लिए एक बड़ा प्रहार होगा। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने इस साल की शुरूआत में सेवाओं को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का प्रस्ताव रखा था और उपराज्यपाल अनिल बैजल पर इसे रोके जाने का आरोप लगाया था।  

बता दें कि इसके योजना के तहत उपभोक्ता प्रत्येक सेवा के लिए 50 रुपये देकर घर पर ही विवाह, जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र के अतिरिक्त नए जल कनेक्शन और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ अन्य सेवाओं का लाभ ले सकता है। यह सेवा उपभोक्ता की सुविधानुसार सुबह के नौ बजे से रात के नौ बजे तक दी जाएगी। 

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal announces doorstep delivery of services from 10 September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे