LMOTY 2020: केजरीवाल बोले, देश की ताकत बड़े लोग नहीं, खास काम करने वाले आम लोग

By उस्मान | Published: March 15, 2021 08:59 PM2021-03-15T20:59:42+5:302021-03-19T15:32:31+5:30

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, लोकमत समूह समाज में खास काम करे लोगों को करता है सम्मानित

Delhi CM Arvind Kejriwa speach in lokmat maharashtrian of the year award 2020 in Hindi | LMOTY 2020: केजरीवाल बोले, देश की ताकत बड़े लोग नहीं, खास काम करने वाले आम लोग

अरविंद केजरीवाल

Highlightsलोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर 2021 में शामिल हुए केजरीवालखास काम करने वाले लोगों को बताया देश की ताकतकेजरीवाल ने की लोकमत समूह के प्रयास की सराहना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि इस देश की ताकत बड़े-बड़े लोग नहीं है. इस देश की ताकत वो आम लोग हैं, जो अपनी जिंदगी जीते हुए खास काम कर रहे हैं. लोकमत ऐसे लोगों को सम्मानित करता है, जिससे उनका और देखने वालों का मनोबल बढ़ता है. इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है. 

यह बात उन्होंने महाराष्ट्र के नंबर 1 मीडिया ग्रुप लोकमत के द्वारा 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर 2020' अवॉर्ड समारोह में कही. हर साल आयोजित होने वाले इस अवार्ड समारोह का यह चौथा संस्करण है जिसमें बॉलीवुड, राजनीति, स्पोर्ट्स से लेकर समाजसेवा तक से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाता है।

केजरीवाल ने कहा, 'समाज में बहुत सारे बुरे काम हो रहे हैं लेकिन कुछ लोग अच्छा काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को जब समाज के सामने लाया जाता है, तो एक साकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. यह काम लोकमत समूह कर रहा है.' 

उन्होंने कहा, 'देश-दुनिया में तमाम तरह के अवार्ड दिए जा रहे हैं और एक ही व्यक्ति को कई-कई अवार्ड से सम्मानित किया जाता है लेकिन लोकमत समूह ऐसे लोगों को खोजता है, जो समाज के लिए कुछ अलग कर रहे हैं.'

इस देश की ताकत बड़े लोग है नहीं, छोटे लोग हैं। लोकमत ही महाराष्ट्र है और महाराष्ट्र ही लोकमत है. महाराष्ट्र में लोकमत ही लोकमत है. बहुत सारे लोग अच्छा काम कर रहे हैं. लोकमत बहुत अच्छा काम कर रहा है. लोकमत से पुरस्कार मिलने के बाद लोग दुनिया में छा जाते है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मैं लोकमत और दर्डा परिवार को बधाई देता हूं. मैं उनको पुरस्कृत कर समाज में रौशनी फैला रहे हैं. सीएम ने कहा कि मैं हमेशा गुड था. लेकिन मीडिया ने खराब किया. मेरे घर में कोई राजनीति में नहीं था। जनता का भला करने के लिए मैं राजनीति में आया.

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwa speach in lokmat maharashtrian of the year award 2020 in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे