दिल्लीः मुख्य सचिव से मारपीट मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल हिरासत में, अफसर करेंगे बैठक बहिष्कार

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 21, 2018 12:58 AM2018-02-21T00:58:12+5:302018-02-21T00:59:04+5:30

पुलिस ने अमानतुल्लाह खां सहित अन्य विधायकों पर मारपीट, चोट पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Delhi Chief secretary assault case: police detained AAP MLA Prakash Jarwal, know updates | दिल्लीः मुख्य सचिव से मारपीट मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल हिरासत में, अफसर करेंगे बैठक बहिष्कार

दिल्लीः मुख्य सचिव से मारपीट मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल हिरासत में, अफसर करेंगे बैठक बहिष्कार

दिल्ली के मुख्य सचिव से अंशु प्रकाश से बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने अंबेडकर नगर स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया और सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन लेकर जाकर पूछताछ कर रही है। प्रकाश जारवाल देवली से विधायक हैं। माना जा रहा है कि जारवाल भी मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उस बैठक में मौजूद थे जहां मुख्य सचिव से कथित बदसलूकी की गई थी। उधर हमले को लेकर नाराज नौकरशाहों ने मंगलवार कहा कि जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस घटना को लेकर माफी नहीं मांगेंगे तब तक वे केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों द्वारा बुलाई जाने वाली बैठकों का बहिष्कार करेंगे।

AAP विधायकों के खिलाफ एफआईआर

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की शिकायत के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने अमानतुल्लाह खां सहित अन्य विधायकों पर मारपीट, चोट पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इसी प्राथमिकी के आधार पर विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया गया है। अमानतुल्ला खान की तलाश जारी है।


जारवाल ने भी दर्ज की थी शिकायत

आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल ने भी मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया है कि मुख्य सचिव ने उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जारवाल का कहना है कि मुख्य सचिव ने उन पर चिल्लाते हुए कहा कि तुम विधायक बनने लायक नहीं हो। जारवाल ने एससी एसटी कमीशन में शिकायत दर्ज कराई है।

अधिकारियों ने दी बैठक बहिष्कार की धमकी

अधिकारियों की तीन एसोसिएशनों आईएएस (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस), डीएएनआईसीएस (दिल्ली अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स सिविल सर्विस) तथा डीएसएसएस (दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड) ने मंगलवार रात एक बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि मंत्रियों से लिखित संवाद किया जाएगा। लेकिन मुख्य सचिव पर हमले के विरोध में मंत्रियों की बैठक का बहिष्कार करेंगे। एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को राजघाट पर मोमबत्ती जुलूस भी निकाला।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि सोमवार देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया गया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी विधायकों ने सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया और उनके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद मुख्य सचिव ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकाश जारवााल को हिरासत में लिया है।

Web Title: Delhi Chief secretary assault case: police detained AAP MLA Prakash Jarwal, know updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे