Sanjay Singh Press Conference:' बीजेपी ने किया शराब घोटाला', प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप सांसद संजय सिंह ने किया खुलासा

By धीरज मिश्रा | Published: April 5, 2024 11:30 AM2024-04-05T11:30:03+5:302024-04-05T11:31:33+5:30

Sanjay Singh Press Conference: दिल्ली की कथित शराब घोटाला में छह महीने तक तिहाड़ जेल में रहे आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बाहर आते ही बीजेपी पर जोरदार हमला कर दिया है।

DELHI CBI ED TIHAR JAIL Aam Aadmi Party SANJAY SINGH PRESS CONFERENCE | Sanjay Singh Press Conference:' बीजेपी ने किया शराब घोटाला', प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप सांसद संजय सिंह ने किया खुलासा

Photo credit twitter

Highlightsतिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी पर बरसे संजय सिंह आप कार्यालय में संजय सिंह ने छह महीने बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस संजय ने कहा की शराब घोटाला बीजेपी ने किया

Sanjay Singh Press Conference:दिल्ली की कथित शराब घोटाला में छह महीने तक तिहाड़ जेल में रहे आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बाहर आते ही बीजेपी पर जोरदार हमला कर दिया है। उन्होंने दिल्ली स्थित आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि शराब घोटाला दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने किया है। एक व्यक्ति हैं, मगुंटा रेड्डी, जिन्होंने 3 बयान दिए, उनके बेटे राघव मगुंटा ने 7 बयान दिए।

16 सितंबर को, जब उनसे पहली बार ईडी ने पूछा तो उन्होंने सच बताते हुए कहा कि उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई थी। लेकिन चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन के मामले में। लेकिन उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया और 5 महीने जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया। 10 फरवरी से 16 जुलाई तक राघव मगुंटा के सात बयान लिए गए।

सात में से छह बयानों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन 16 जुलाई को सातवें बयान में वे अपना रुख बदल लेते हैं और साजिश का हिस्सा बन जाते हैं। और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देते हैं, 5 महीने की प्रताड़ना के बाद उन्होंने अपना बयान बदल दिया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हो गए। 

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि संजय सिंह को बीते दिनों पहले ही राउज एवेन्यू कोर्ट से बेल मिली है। सभी प्रक्रिया करने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल से छोड़ा गया। हालांकि, बेल मिलने के दौरान उनके सामने कुछ शर्त भी रखी गई। उन्हें पार्सपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया। उन्हें कहा गया कि वह अपना फोन नंबर दें। उनसे कहा गया कि वह जहां भी जाएंगे अपना फोन नंबर ऑन रखेंगे।

साथ ही उनसे कहा गया था कि जिस केस में वह अंदर जेल में बंद थे, उससे संबंधित मीडिया में बयानबाजी नहीं करेंगे। मालूम हो कि जेल से छूटने के दौरान संजय ने कहा कि था कि अभी जश्न मनाने का समय नहीं है हमें जंग के लिए तैयार होना होगा। 

Web Title: DELHI CBI ED TIHAR JAIL Aam Aadmi Party SANJAY SINGH PRESS CONFERENCE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे