दिल्ली एमसीडी सदन में घमासान, बीजेपी ने 'आप' पर निशाना साधते हुए जारी किया 'खलनायिका' पोस्टर
By अंजली चौहान | Published: February 25, 2023 10:35 AM2023-02-25T10:35:42+5:302023-02-25T11:00:54+5:30
बीते शुक्रवार को सदन में बीजेपी और 'आप' पार्षदों के बीच झड़प होने के बाद दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी पर गंभीर आरोप लगाया है।
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। नगर निगम सदन को पार्षदों ने जंग का अखाड़ा बना दिया है। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद किसी तरह दिल्ली को अपना मेयर तो मिल गया लेकिन बीजेपी और 'आप' के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बीते शुक्रवार को सदन में बीजेपी और 'आप' पार्षदों के बीच झड़प होने के बाद दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी पर गंभीर आरोप लगाया है।
दिल्ली बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें दिल्ली एमसीडी सदन के हंगामे के जिम्मेदार नेताओं के चेहरे को दिखाया गया है। बीजेपी ने 'आप' की विधायक आतिशी पर पूरे प्रकरण को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
बीजेपी ने क्या पोस्टर किया शेयर
गौरतलब है कि बीजेपी ने ट्विटर पर आतिशी की तस्वीर वाला पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'आप' की 'खलनायिका', जिसने एमसीडी हाउस में बवाल कराया। इस पोस्टर में आतिशी और बीजेपी पार्षदों की तस्वीरें हैं। पोस्टर में लिखा, '2023 की सबको चौंका देने वाली नौटंकी...'
सदन में मारपीट और तानाशाही करवाने वाली AAP की “खल-नायिका” pic.twitter.com/yp3v7Tw2wQ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 25, 2023
इस बीच एमसीडी सदन की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पार्टियों के पार्षद आपस में एक-दूसरे के साथ हथापाई कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस घमासान के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तरफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बता दें कि एमसीडी सदन में शुक्रवार को देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के लिए भी पार्षदों को काबू करना काफी मेहनत भरा साबित हुआ। दरअसल, सदन में 6 सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव को लेकर बैठक हो रही थी। इसी दौरान आप और बीजेपी पार्षदों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। ये बवाल मेयर शैली ओबेरॉय के एक वोट अवैध घोषित करने के बाद हुआ।
सदन में हंगामे के कारण अभी भी छह सदस्यीय स्थायी समिति का चुनाव संभव नहीं हो सका है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी और मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनके पार्षदों ने 'आप' पार्षदों के साथ धक्का-मुक्की है।