दिल्ली भाजपा ने बस खरीद में घोटाले का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा

By भाषा | Published: July 11, 2021 08:36 PM2021-07-11T20:36:24+5:302021-07-11T20:36:24+5:30

Delhi BJP seeks Chief Minister's resignation alleging scam in bus purchase | दिल्ली भाजपा ने बस खरीद में घोटाले का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा

दिल्ली भाजपा ने बस खरीद में घोटाले का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा

नयी दिल्ली, 11 जुलाई भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नजदीक प्रदर्शन किया और डीटीसी द्वारा बसों की खरीद में ‘घोटाला’ करने का आरोप लगा उनसे इस्तीफे की मांग की।

उन्होंने पूरे मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) से कराने और परिवहन मंत्री को हटाने की भी मांग की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि मामले के सुलझने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

उप राज्यपाल द्वारा मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बसों की खरीद में ‘कमी’ नहीं पाई गई है, लेकिन वार्षिक देखरेख निविदा (एएमसी) में कई ‘प्रक्रियागत खामिया’ हैं। समिति ने इस सप्ताह अपनी रिपोर्ट जमा की, जिसमें दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा खरीदी जा रही 1000 लो फ्लोर बसों की एएमसी रद्द कर नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने की अनुशंसा की गई है।

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बसों के रखरखाव के लिए निविदा बसों की कीमत से तीन गुना दाम पर निकाली गई।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जब जांच समिति ने स्वीकार किया कि रखरखाव निविदा नए सिरे से जारी की जानी चाहिए, तो स्पष्ट है कि इस मामले में ‘घोटाला’ हुआ है।

बिधूड़ी ने कहा कि डीटीसी का अपना वर्कशॉप और कर्मचारी हैं, ऐसे में रखरखाव का काम क्यों आउटसोर्स किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाया था कि भाजपा नेता डीटीसी की बस खरीद प्रक्रिया को ‘बाधित’ कर रह रहे हैं, जो करीब एक दशक के लंबे अंतराल के बाद की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

सिसोदिया ने दावा किया था कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार को ‘क्लीन चिट’ दी है और खरीद प्रक्रिया में कोई ‘घोटाला’ नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi BJP seeks Chief Minister's resignation alleging scam in bus purchase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे