बीजेपी के नए अध्यक्ष पर मंथन? राज्यों के पदाधिकारियों के साथ बीजेपी मुख्यालय में शाह की बैठक जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 13, 2019 12:15 PM2019-06-13T12:15:18+5:302019-06-13T12:16:23+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

Delhi: BJP President Amit Shah arrives at the BJP headquarters for the meeting of party national office bearers and state-heads | बीजेपी के नए अध्यक्ष पर मंथन? राज्यों के पदाधिकारियों के साथ बीजेपी मुख्यालय में शाह की बैठक जारी

बीजेपी के नए अध्यक्ष पर मंथन? राज्यों के पदाधिकारियों के साथ बीजेपी मुख्यालय में शाह की बैठक जारी

Highlightsबीजेपी मुख्यालय में जारी बैठक में इस बात पर गौर किया जाएगा कि बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा। उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए भी बीजेपी के नए अध्यक्ष पद पर विचार-विमर्श हो सकता है।

बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा? इस बात पर राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में मंथन जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में संगठन के आगामी चुनावों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन?

बीजेपी मुख्यालय में जारी बैठक में इस बात पर गौर किया जाएगा कि बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अमित शाह सरकार में शामिल हो गए। वो अब मोदी सरकार में गृहमंत्री हैं। एक व्यक्ति-एक पद की नीति पर चलते हुए बीजेपी अब अपने नए अध्यक्ष की तलाश कर रही है। कुछ लोगों का मानना है कि अमित शाह दोनों पद एकसाथ रख सकते हैं।

यूपी और बिहार के नए अध्यक्ष पर भी मंथन

पदाधिकारियों की बैठक में उत्तर प्रदेश और बिहार के नए अध्यक्ष के नाम पर भी मंथन हो सकता है। उत्तर प्रदेश के मौजूदा अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे और बिहार के अध्यक्ष नित्यानंद राय अब मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा है। ऐसे में एक व्यक्ति एक पद की रणनीति पर चलते हुए जल्द ही दोनों राज्यों में नया बीजेपी अध्यक्ष चुना जा सकता है।

Web Title: Delhi: BJP President Amit Shah arrives at the BJP headquarters for the meeting of party national office bearers and state-heads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे