दिल्ली: भाजपा के झुग्गीवासियों के पोस्टर में तमिल लेखक की तस्वीर पर विवाद, प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने नहीं दिए सवालों के जवाब

By विशाल कुमार | Published: November 30, 2021 11:07 AM2021-11-30T11:07:44+5:302021-11-30T11:15:41+5:30

झुग्गी सम्मान यात्रा के तहत जारी पोस्टर को दिल्ली भाजपा ने अपने ट्विटर पर शेयर करने के साथ शहर में भी कई जगहों पर लगाया है. इनमें तमिल लेखक पेरुमल मुरुगन को कई झुग्गीवासियों के साथ दिखाया गया है।

delhi-bjp-poster-slum-dwellers-tamil-author-perumal-murugan | दिल्ली: भाजपा के झुग्गीवासियों के पोस्टर में तमिल लेखक की तस्वीर पर विवाद, प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने नहीं दिए सवालों के जवाब

(फोटो: ट्विटर/@BJP4Delhi)

Highlightsपेरुमल मुरुगन ने अब तक 10 उपन्यास और कई छोटी कहानियां और कविताएं लिखी हैं।पोस्टर को दिल्ली भाजपा ने अपने ट्विटर पर शेयर करने के साथ शहर में भी कई जगहों पर लगाया है।इनमें मुरुगन को कई झुग्गीवासियों के साथ दिखाया गया है।

नई दिल्ली:दिल्ली के झुग्गीवासियों को दिखाने के लिए प्रदेश भाजपा के प्रचार अभियान पोस्टर में तमिल लेखक पेरुमल मुरुगन की तस्वीर शामिल किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। मुरुगन ने अब तक 10 उपन्यास और कई छोटी कहानियां और कविताएं लिखी हैं।

झुग्गी सम्मान यात्रा के तहत जारी पोस्टर को दिल्ली भाजपा ने अपने ट्विटर पर शेयर करने के साथ शहर में भी कई जगहों पर लगाया है। इनमें मुरुगन को कई झुग्गीवासियों के साथ दिखाया गया है।

झुग्गी सम्मान यात्रा एमसीडी चुनावों से पहले दिल्ली की झुग्गियों में होने वाला डेढ़ महीने का संपर्क कार्यक्रम है। इस बार में पूछे जाने पर दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने कहा कि हम डिजाइन टीम से पता करेंगे कि क्या हुआ है।

हालांकि, मुरुगन ने कहा कि मैं खुद झुग्गी से आता हूं इसलिए मैं खुश हूं. मुझे खुशी है कि मैं उनके साथ नजर आया।

यह पोस्टर सोमवार को पटेल नगर में आयोजित भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यक्रम में भी दिखाई दिया जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली इकाई प्रमुख आदेश गुप्ता शामिल थे।

कार्यक्रम में नड्डा ने कहा कि दिल्ली में विकास के नाम पर सिर्फ झूठा प्रचार किया गया। दूसरों को दोष देना दिल्ली सरकार की आदत हो गई है। काम नहीं हुआ तो कहा गया कि केंद्र सरकार ने नहीं किया। मोदी जी ने जो भी काम किया, उन्होंने (आप सरकार ने) उस काम पर अपनी तस्वीर चिपका कर प्रचार किया।

कई बार संपर्क किए जाने पर भी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष गुप्ता और उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.

भाजपा के एक नेता ने कहा कि आमतौर पर ऐसे पोस्टरों के डिजाइन का काम या तो किसी निजी एजेंसी को दिया जाता है या पार्टी की आईटी टीम द्वारा नियंत्रित किया जाता है, लेकिन पहले इसे पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा मंजूरी दी जानी चाहिए।

Web Title: delhi-bjp-poster-slum-dwellers-tamil-author-perumal-murugan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे