दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले 24 घंटे में सबसे बड़ा उछाल आया है। देश की राजधानी दिल्ली में 792 नए मामले सामने आए हैं। इस उछाल के साथ बहरहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15257 हो गई है। दिल्ली सरकार के अनुसार इसमें 7264 मरीज ठीक/ डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 310 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 303 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार कोविड-19 से होने वाली मौतों की सही जानकारी न देने के आरोप भी झल रही है।
इससे पहले दिल्ली में सर्वाधिक 660 नए मामले 22 मई को आए थे। वहीं, मंगलवार को दिल्ली में कोविड-19 के 412 जबकि सोमवार को इस महामारी के 635 नए मरीज सामने आए थे। बता दें कि उत्तर और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों को गत दो दिनों में कोविड-19 के दर्जन भर मामले आने के बाद निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया।
इस बीच, दक्षिण दिल्ली प्रशासन ने महरौली स्थित जमीला मस्जिद बावली इलाके को निषिद्ध क्षेत्र सूची से हटा दिया है। महरौली के उपजिलाधिकारी सोनालिका जीवानी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि जमीला मस्जिद बावली इलाके में पिछले 28 दिनों में कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है।
इससे पहले प्रशासन ने निरंकारी गली, नक्षत्र गली, नाला बोरिंग गली, रवान वाली गली, थाने वाली गली, टर्मिनल वाली गली, दरगाह गुरुद्वारा वाली गली और जमीला मस्जिद बावली को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया था।
(भाषा इनपुट)