Delhi Assembly Polls: केजरीवाल को टक्कर देंगे प्रवेश वर्मा, बीजेपी ने जारी की विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; देखें

By अंजली चौहान | Updated: January 4, 2025 14:13 IST2025-01-04T13:42:08+5:302025-01-04T14:13:14+5:30

Delhi Assembly Polls: बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है।

Delhi Assembly Polls Parvesh Verma will compete with Arvind Kejriwal BJP released the first list of assembly election candidates see | Delhi Assembly Polls: केजरीवाल को टक्कर देंगे प्रवेश वर्मा, बीजेपी ने जारी की विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; देखें

Delhi Assembly Polls: केजरीवाल को टक्कर देंगे प्रवेश वर्मा, बीजेपी ने जारी की विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; देखें

Delhi Assembly Polls: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। शनिवार को जारी सूची में अरविंद केजरीवाल के समक्ष बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को खड़ा किया है। इस समय दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और बीजेपी सत्ता की कुर्सी पाने के लिए 'आप' को कड़ी टक्कर दे रही है। गौरतलब है कि पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है।

भाजपा ने करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत और गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को मैदान में उतारा है।

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 29 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा है। पार्टी ने जनकपुरी से आशीष सूद को मैदान में उतारा है। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय मालवीय नगर से चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा ने आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान और रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा है।

इस बीच, आप ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, जबकि कांग्रेस ने 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जल्द ही और नामों की घोषणा होने की उम्मीद है।

Web Title: Delhi Assembly Polls Parvesh Verma will compete with Arvind Kejriwal BJP released the first list of assembly election candidates see

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे