Delhi Assembly Elections Results: कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले, भाजपा को जहरीली राजनीति से बाज़ आना चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 11, 2020 11:29 AM2020-02-11T11:29:32+5:302020-02-11T11:29:32+5:30

लोकसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ''यह चुनाव द्विदलीय हो गया। शायद यही वजह रही कि कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले।'' उन्होंने कहा, ''दिल्ली में विकास के एजेंडे की जीत हुई है।

Delhi Assembly Elections Results: Congress does not get the votes as expected, BJP should desist from poisonous politics | Delhi Assembly Elections Results: कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले, भाजपा को जहरीली राजनीति से बाज़ आना चाहिए

भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे की हार हो गयी है।

Highlightsइस नतीजे का संदेश बिहार और दूसरे राज्यों में भी जाएगा। राजद नेता मनोज झा ने कहा कि इस नतीजे का एक बड़ा संदेश है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना में आम आदमी पार्टी की बढ़त को विकास के एजेंडे की जीत करार देते हुए मंगलवार को दावा किया कि भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे की हार हो गयी है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ''यह चुनाव द्विदलीय हो गया। शायद यही वजह रही कि कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले।'' उन्होंने कहा, ''दिल्ली में विकास के एजेंडे की जीत हुई है।

सांप्रदायिक एजेंडे की पराजय हुई है।'' राजद नेता मनोज झा ने कहा कि इस नतीजे का एक बड़ा संदेश है कि भाजपा को अब जहरीली राजनीति से बाज़ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस नतीजे का संदेश बिहार और दूसरे राज्यों में भी जाएगा। 

Web Title: Delhi Assembly Elections Results: Congress does not get the votes as expected, BJP should desist from poisonous politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे