दिल्ली विधानसभा चुनावः हटाए गए 4 लाख से अधिक बैनर और पोस्टर, 45 मामले दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2020 04:01 PM2020-01-14T16:01:04+5:302020-01-14T16:01:04+5:30

दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 13 जनवरी तक दिल्ली में कुल 4,02,426 होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाये गये हैं जिनमें से 1387 ऐसे क्षेत्रों में हटाये गये जो नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद के तहत आते हैं और 2284 पोस्टर दिल्ली छाबनी बोर्ड के इलाकों से हटाये गये।

Delhi assembly elections: more than 4 lakh banners and posters removed, 45 cases registered | दिल्ली विधानसभा चुनावः हटाए गए 4 लाख से अधिक बैनर और पोस्टर, 45 मामले दर्ज

2284 पोस्टर दिल्ली छाबनी बोर्ड के इलाकों से हटाये गये।

Highlightsअधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दीं दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होने हैं। मतगणना 11 फरवरी को होगी। अधिकारियों के मुताबिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सिलसिले में 13 जनवरी तक दर्ज कुल 45 मामले दर्ज किये गये हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में छह जनवरी से प्रभाव में आई आदर्श आचार संहिता के अनुरूप निगम अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों से चार लाख से अधिक पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटा दिये हैं।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दीं दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होने हैं। मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 13 जनवरी तक दिल्ली में कुल 4,02,426 होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाये गये हैं जिनमें से 1387 ऐसे क्षेत्रों में हटाये गये जो नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद के तहत आते हैं और 2284 पोस्टर दिल्ली छाबनी बोर्ड के इलाकों से हटाये गये।

इसी तरह 2,03,999 पोस्टर उत्तर दिल्ली नगर निगम के अधीन क्षेत्रों से, 1,61,619 दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत इलाकों से, वहीं 33,137 पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधीन क्षेत्रों से हटाये गये हैं। अधिकारियों के मुताबिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सिलसिले में 13 जनवरी तक दर्ज कुल 45 मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें 20 अन्य या गैर-राजनीतिक श्रेणी के हैं। 

आम आदमी पार्टी ने खुदरा महंगाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा को दिया गया हर वोट महंगाई के लिये होगा। खुदरा महंगाई दर बीते साढ़े पांच सालों में फिलहाल सबसे ज्यादा है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “भाजपा को दिया गया हर वोट महंगी बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं के लिये...भाजपा को हर मत महंगाई के लिये होगा।”

Web Title: Delhi assembly elections: more than 4 lakh banners and posters removed, 45 cases registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे