दिल्ली विधानसभा चुनावः आप में बने रहेंगे नाराज विधायक जगदीप सिंह, टिकट न मिलने से थे नाराज

By भाषा | Published: January 24, 2020 07:21 PM2020-01-24T19:21:24+5:302020-01-24T19:21:24+5:30

हरि नगर के निवर्तमान विधायक जगदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।

Delhi Assembly elections: MLA Jagdeep Singh will remain angry in AAP, was unhappy over not getting ticket | दिल्ली विधानसभा चुनावः आप में बने रहेंगे नाराज विधायक जगदीप सिंह, टिकट न मिलने से थे नाराज

गौरतलब है कि सिंह ने टिकट काटे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पिछले हफ्ते आप छोड़ दी थी।

Highlightsमैंने सोचा कि पार्टी के साथ रहना बेहतर है। आप नेतृत्व और मुख्यमंत्री ने मुझे पार्टी के साथ रहने की सलाह दी।मैंने सोचा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा काम किया है इसलिए मुझे पार्टी से जुड़े रहना चाहिए।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टिकट काटे जाने से नाराज होकर आम आदमी पार्टी छोड़ने के कुछ ही दिनों बाद, हरि नगर के निवर्तमान विधायक जगदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने सोचा कि पार्टी के साथ रहना बेहतर है। आप नेतृत्व और मुख्यमंत्री ने मुझे पार्टी के साथ रहने की सलाह दी। इसलिए, मैंने सोचा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा काम किया है इसलिए मुझे पार्टी से जुड़े रहना चाहिए।’’

गौरतलब है कि सिंह ने टिकट काटे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पिछले हफ्ते आप छोड़ दी थी। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आने वाली राजकुमारी ढिल्लों को पार्टी ने इस विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। 

Web Title: Delhi Assembly elections: MLA Jagdeep Singh will remain angry in AAP, was unhappy over not getting ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे