दिल्ली विधानसभा चुनावः हुड्डा ने कहा, सात साल बाद कांग्रेस की वापसी होगी, भाजपा विफल, केजरीवाल राजनीति का पर्दाफाश

By भाषा | Published: January 13, 2020 08:13 PM2020-01-13T20:13:27+5:302020-01-13T20:13:27+5:30

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘‘दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। हम सरकार बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में भाजपा विफल होगी और केजरीवाल की झूठ की राजनीति का पर्दाफाश होगा। माहौल बदल रहा है और लोग कांग्रेस को वापस लाने का मन बना रहे हैं।’’

Delhi assembly elections: Hooda said, Congress will return after seven years, BJP failed, Kejriwal exposed politics | दिल्ली विधानसभा चुनावः हुड्डा ने कहा, सात साल बाद कांग्रेस की वापसी होगी, भाजपा विफल, केजरीवाल राजनीति का पर्दाफाश

दिल्ली में भाजपा विफल होगी और केजरीवाल की झूठ की राजनीति का पर्दाफाश होगा।

Highlightsराज बब्बर, दीपेंद्र हुड्डा और जितिन प्रसाद, रालोद के अजित सिंह और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हुईं। माहौल बदल रहा है और लोग कांग्रेस को वापस लाने का मन बना रहे हैं।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को उम्मीद जताई कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा करेगी और उसकी सात साल बाद यहां की सत्ता में वापसी होगी।

हुड्डा ने मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के अवसर पर आयोजित दोपहर के भोज से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। हम सरकार बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में भाजपा विफल होगी और केजरीवाल की झूठ की राजनीति का पर्दाफाश होगा। माहौल बदल रहा है और लोग कांग्रेस को वापस लाने का मन बना रहे हैं।’’

हुड्डा की ओर से आयोजित इस भोज में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, कुमारी शैलजा, कपिल सिब्बल, रणदीप सुरजेवाला, राज बब्बर, दीपेंद्र हुड्डा और जितिन प्रसाद, रालोद के अजित सिंह और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हुईं। 

Web Title: Delhi assembly elections: Hooda said, Congress will return after seven years, BJP failed, Kejriwal exposed politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे