लाइव न्यूज़ :

दिल्ली विधानसभा चुनावः हारुन यूसुफ ने कहा, संघ की विचारधारा का समर्थन करते हैं सीएम केजरीवाल, हम सही वक्त पर जवाब देंगे

By भाषा | Updated: January 29, 2020 20:49 IST

कांग्रेस के बल्लीमारान से उम्मीदवार हारुन यूसुफ ने कहा,‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वास्तव में आरएसएस की विचारधारा के समर्थक हैं और लोग अब इस बारे में जानते हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘उन्होंने प्रदर्शन के दौरान घायल हुए छात्रों को देखने की भी जहमत नहीं उठाई। अगर कोई दुश्मन भी घायल हो जाता है तो भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह उसे देखने जाए।’’

Open in App
ठळक मुद्देयूसुफ ने यह भी कहा कि कांग्रेस सही समय में भाजपा के ‘भ्रष्ट राजनीतिक मॉडल’ का जवाब देगी। केजरीवाल ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में हिंसा में घायलों की ‘अनदेखी’ की।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बल्लीमारान से उम्मीदवार हारुन यूसुफ ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा का समर्थन करते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के कारण केजरीवाल ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में हिंसा में घायलों की ‘अनदेखी’ की। यूसुफ ने यह भी कहा कि कांग्रेस सही समय में भाजपा के ‘भ्रष्ट राजनीतिक मॉडल’ का जवाब देगी।

उन्होंने कहा,‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वास्तव में आरएसएस की विचारधारा के समर्थक हैं और लोग अब इस बारे में जानते हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘उन्होंने प्रदर्शन के दौरान घायल हुए छात्रों को देखने की भी जहमत नहीं उठाई। अगर कोई दुश्मन भी घायल हो जाता है तो भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह उसे देखने जाए।’’

दिल्ली में एक रैली में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के आपत्तिजनक बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने ‘राजनीति का इस तरह का भ्रष्ट मॉडल’नहीं देखा है। कांग्रेस उम्मीदवार यूसुफ का बल्लीमारान सीट पर आप उम्मीदवार एवं विधायक इमरान हुसैन और भाजपा की लता सोढ़ी से मुकाबला है।

उन्होंने कहा,‘‘कुछ तत्व जनता को डराने की कोशिश कर रहे हैं। हम सही वक्त पर जवाब देंगे।’’ उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली में सत्ता में आई तो वह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी जैसे पार्टी शासित अन्य राज्यों में लाया गया है।

यूसुफ ने कहा कि कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ प्रदर्शन केवल ‘मुसलमानों की रक्षा’ भर के लिए नहीं हैं बल्कि हर उस गरीब देशवासी के लिए है जिसे इनसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह पूछे जाने पर कि पार्टी के बड़े नेता जैसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा,‘‘राज बब्बर जैसे कई बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं....भाजपा ने अपने सभी बड़े नेताओं को लगा दिया है क्योंकि वे डरे हुए हैं और कुंठित हैं।’’

कांग्रेस ‘वंशवाद की राजनीति’ करती है और चुनाव में प्रमुख पार्टी नेताओं के परिजन को खड़ा कर रही है, जैसे आरोपों पर उन्होंने कहा,‘‘अगर किसी चिकित्सक का बेटा चिकित्सक बनना चाहता है तो क्या यह संविधान विरुद्ध है। भाजपा में भी इस प्रकार के अनेक उदाहरण हैं।’’

निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों को फांसी पर लटकाने में हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह ‘कमांडोज’ के बारे में भाषणबाजी करने के बजाए दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करेगी।

केजरीवाल की हालिया घोषणा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो अगले पांच सालों में दिल्ली को लंदन और पेरिस के जैसा सुंदर बना देगें,पर यूसुफ ने कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘वह लंदन और पेरिस को दिल्ली जैसा बना देंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस में केजरीवाल को कौन चुनौती दे सकता है,उन्होंने कहा ,‘‘हमारी पार्टी में सभी के अंदर यह काबिलियत है।’’ 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020दिल्लीआम आदमी पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसअरविन्द केजरीवालआरएसएससोनिया गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट