दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने किया 1400 से ज्यादा संभावित उम्मीदवारों के नामों का चयन

By भाषा | Published: January 12, 2020 06:51 AM2020-01-12T06:51:03+5:302020-01-12T06:51:03+5:30

दिल्ली की 70 सीटों के लिये आठ फरवरी को चुनाव होना है। चुनाव समिति के एक सदस्य ने कहा कि शाम को शुरू हुई बैठक कई घंटे चली, जिसमें टिकट के इच्छुक लोगों के नामों पर चर्चा की गई।

Delhi assembly elections: BJP selected names of more than 1400 possible candidates | दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने किया 1400 से ज्यादा संभावित उम्मीदवारों के नामों का चयन

बीजेपी का झंडा। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली भाजपा की चुनाव समिति ने शनिवार को हुई बैठक में विधानसभा चुनाव के लिये 1400 से अधिक संभावित उम्मीदवारों का चयन किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी।

दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति ने शनिवार को हुई बैठक में विधानसभा चुनाव के लिये 1400 से अधिक संभावित उम्मीदवारों का चयन किया।

दिल्ली की 70 सीटों के लिये आठ फरवरी को चुनाव होना है। चुनाव समिति के एक सदस्य ने कहा कि शाम को शुरू हुई बैठक कई घंटे चली, जिसमें टिकट के इच्छुक लोगों के नामों पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा, ''प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से औसतन 15-20 नाम सामने आए... 1400 से अधिक नामों का चयन किया गया है।''

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी।

आठ फरवरी को मतदान होगा जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किये जाएंगे।

Web Title: Delhi assembly elections: BJP selected names of more than 1400 possible candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे