दिल्ली विधानसभा चुनावः 1.46 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान, इस बार किसकी सरकार

By भाषा | Published: January 6, 2020 03:10 PM2020-01-06T15:10:41+5:302020-01-06T15:10:41+5:30

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), दिल्ली, रणबीर सिंह ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से यह स्पष्ट है कि दिल्ली में कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं, जिनमें 80.55 लाख पुरुष और 66.35 लाख महिलाएं हैं।

Delhi assembly elections: 1.46 crore voters will vote, whose government this time | दिल्ली विधानसभा चुनावः 1.46 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान, इस बार किसकी सरकार

सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा।

Highlightsलोग दिल्ली में मतदाता के तौर पर खुद को पंजीकृत कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा सोमवार दोपहर में करेगा।

दिल्ली के लिए सोमवार को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), दिल्ली, रणबीर सिंह ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से यह स्पष्ट है कि दिल्ली में कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं, जिनमें 80.55 लाख पुरुष और 66.35 लाख महिलाएं हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली में मतदाता के तौर पर खुद को पंजीकृत कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा सोमवार दोपहर में करेगा। आयोग ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया है। सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा। नियमानुसार उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नयी विधानसभा का गठन करना होगा।

Web Title: Delhi assembly elections: 1.46 crore voters will vote, whose government this time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे