Delhi Results: शाहीन बाग मुद्दे के बीच मुस्तफाबाद में नहीं चली झाड़ू! इन मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी-आप में कड़ा मुकाबला

By विनीत कुमार | Published: February 11, 2020 11:17 AM2020-02-11T11:17:29+5:302020-02-11T11:17:29+5:30

Delhi Election Results: दिल्ली के मुस्तफाबाद में बीजेपी के जगदीश प्रधान 19000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट से आप के हाजी युनूस मैदान में हैं।

Delhi Assembly Election Results 2020: Mustafabad, Seelampur, Okhla seat update and trends | Delhi Results: शाहीन बाग मुद्दे के बीच मुस्तफाबाद में नहीं चली झाड़ू! इन मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी-आप में कड़ा मुकाबला

Delhi Election Results: मुस्तफाबाद में बीजेपी को बड़ी बढ़त (फाइल फोटो)

Highlightsमुस्तफाबाद में जगदीश प्रधान बड़े अंतर से आगे, पिछली बार भी जीता था चुनावओखला, सीलमपुर सहित मटियामहल में बीजेपी-आप में कड़ा मुकाबला

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के आ रहे रुझानों में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) का जादू चलता नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार 'आप' 55 सीटों पर आगे है। यह बहुमत के आंकड़े से काफी ज्यादा है।

वही, दूसरी ओर बीजेपी 15 सीटों पर अभी बढ़त कायम रख सकी है। इन सब के बीच सबसे दिलचस्प रुझान दिल्ली के कुछ मुस्लिम बहुल इलाकों से आ रहे हैं। इनमें मुस्तफाबाद के रुझान सबसे खास हैं। यहां बीजेपी के जगदीश प्रधान बड़ी बढ़त हासिल कर चुके हैं।

Delhi Election Results: मुस्तफाबाद में नहीं चली झाड़ू

मुस्तफाबाद में बीजेपी के जगदीश प्रधान करीब 19000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट से आम आदमी पार्टी के हाजी युनूस मैदान में हैं। साल 2015 में भी यहां से जगदीश प्रधान जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। उन्होंने तब 6031 वोट से इस सीट पर जीत हासिल की थी।

इसके अलावा घोंडा में भी बीजेपी के अजय महावर बढ़त बनाए हुए हैं। वे आप के उम्मीदवार श्रीदत शर्मा से 4811 वोटों से आगे हैं। मुस्लिम बहुल कुछ दूसरे इलाकों की बात करें तो चुनाव आयोग के अनुसार ओखला में ब्रहम सिंह बढ़त कायम किए हुए हैं। वह हालांकि, आप के अमानतुल्लाह खान से केवल 194 वोट से ही आगे हैं। ऐसे में ये रुझान बदल भी सकते हैं। 

सीलमपुर में भी बीजेपी और आप के बीच कड़ी टक्कर है। खबर लिखे जाने तक यहां आप के अब्दुल रहमान बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा से 420 वोट से आगे हैं। वहीं, मटियामहल में आप के शोएब इकबाल बीजेपी के रविंद्र गुप्ता से 9000 से ज्यादा वोट से आगे हैं। ऐसे में उनकी जीत लगभग पक्की नजर आ रही है।

Web Title: Delhi Assembly Election Results 2020: Mustafabad, Seelampur, Okhla seat update and trends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे