Delhi Election Results: बुराड़ी और संगम विहार सीट पर भी चली 'आप' की झाड़ू, नहीं काम आई नीतीश कुमार की रैली

By विनीत कुमार | Published: February 11, 2020 02:54 PM2020-02-11T14:54:10+5:302020-02-11T14:54:10+5:30

Delhi Election Results: बुराड़ी और संगम विहार सीट पर पहले भी 2015 में हुए चुनाव में 'आप' के उम्मीदवारों की जीत हुई थी। इस बार भी यही सिलसिला जारी है।

Delhi Assembly Election results 2020 Burari and sangam vihar seat update AAP close to win | Delhi Election Results: बुराड़ी और संगम विहार सीट पर भी चली 'आप' की झाड़ू, नहीं काम आई नीतीश कुमार की रैली

Delhi Election Results: बुराड़ी और संगम विहार सीट का अपडेट

HighlightsDelhi Results: बुराड़ी और संगम विहार सीट पर आप उम्मीदवार जीत की ओर दोनों सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार थे मैदान में, नीतीश कुमार ने की थी चुनावी रैली

Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की चली झाड़ू का असर बुराड़ी और संगम विहार सीट पर भी नजर आया। रुझानों में इन दोनों सीट पर आप उम्मीदवारों ने बड़ी बढ़त कायम कर रखी है और दोनों ही सीटों पर पार्टी की जीत लगभग पक्की नजर आ रही है। इन दोनों ही सीटों पर जेडीयू ने अपने उम्मीदवार उतारे थे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए रैली करने भी पहुंचे थे।

हालांकि, रुझानों ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार की रैली का खास प्रभाव नहीं पड़ा है। संगम विहार से जहां दिनेश मोहनिया जेडीयू के शिव चरण लाल गुप्ता के खिलाफ 35 हजार से ज्यादा वोट की बढ़त बना रखी है। वहीं, बुराड़ी में भी कमोबेश ऐसे ही रुझान हैं। बुराड़ी में 'आप' के संजीव झा मैदान में हैं और 40 हजार से ज्यादा की बढ़त कायम किये हुए हैं। उनके खिलाफ जेडीयू के शैलेंद्र कुमार मैदान में हैं।

Delhi Election: बुराड़ी और संगम विहार पर पहले भी हुई 'आप' की जीत

इससे पहले साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में भी दोनों सीट पर आप ने बड़ी जीत हासिल की थी। संजीव झा ने जहां 67950 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। वहीं, संगम विहार से दिनेश मोहनिया ने 43988 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। संजीव झा ने 2013 में भी बुराड़ी से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।

बता दें कि बीजेपी दिल्ली में जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरी थी। बीजेपी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं, जेडीयू ने दो और एलजेपी ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे। इस गठबंधन के तहत एलजेपी ने आरक्षित सीट सीमापुरी से संतलाल चावड़िया को अपना उम्मीदवार बनाया था।

Web Title: Delhi Assembly Election results 2020 Burari and sangam vihar seat update AAP close to win

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे