DELHI ASSEMBLY: ".....मैं लाल किले पर खड़े होकर कहूंगा कि भाजपा को वोट दीजिए", सीएम केजरीवाल का बयान
By धीरज मिश्रा | Published: February 19, 2024 03:17 PM2024-02-19T15:17:36+5:302024-02-19T15:20:31+5:30
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब उनकी पार्टी के हैं, वो उनसे ये स्कीम पास करवा लें। मैं लालकिला पर खड़े होकर कहूँगा कि वोट बीजेपी को दे देना।
DELHI ASSEMBLY:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने इस दौरान सदन को संबोधित किया। केजरीवाल ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को परेशानी होती है तो भाजपा खुश होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने इतनी नफरत फैलाई है कि आज दिल्ली के लोगों के द्वारा चुनी हुई सरकार के मंत्रियों का बात अफसर नहीं सुन रहे हैं।
बिधुड़ी साहब ने कहा है कि वो इस स्कीम के समर्थन में हैं
— AAP (@AamAadmiParty) February 19, 2024
मैं उनसे निवेदन करता हूँ कि LG साहब उनकी पार्टी के हैं, वो उनसे ये स्कीम पास करवा लें
मैं Lal Qila पर खड़े होकर कहूँगा कि Vote BJP को दे देना
- CM @ArvindKejriwalpic.twitter.com/FoI6dYzXju
ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है। आधा राज्य होने की वजह से अफसर मंत्री को आंख दिखा रहा है। अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो क्या किसी अफसर की हिम्मत थी कि मंत्री के आदेश की अवहेलना कर दे। उन्होंने सदन में पानी के बिल को लेकर कहा कि हम एक अच्छी सी स्कीम लेकर आए हैं। दिल्ली में 10 लाख से ज्यादा लोगों के पानी के बिल आए हैं।
अफ़सरों को धमकी दी जा रही है कि उन्होंने अगर स्कीम पास की तो उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा
— AAP (@AamAadmiParty) February 19, 2024
मेरी सदन की तरफ़ से LG साहब से निवेदन है कि वो अफ़सरों को फ़ोन करके इस स्कीम को पास करने को कहें
अगर अफ़सर तब भी नहीं करते हैं तो एलजी साहब अफ़सर को सस्पेंड करें
- CM @ArvindKejriwalpic.twitter.com/i5AhrCTOSe
इन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी हमारी है। लेकिन, बीजेपी वाले इसे लागू नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस स्कीम को लेकर नेता प्रतिपक्ष सदन रामवीर बिधूड़ी समर्थन दे रहे हैं। मैं उनसे निवेदन करता हूँ कि एलजी साहब उनकी पार्टी के हैं, वो उनसे ये स्कीम पास करवा लें। मैं लालकिला पर खड़े होकर कहूँगा कि वोट बीजेपी को दे देना।
💯 CM @ArvindKejriwal ने Water Bill Scheme समझाई 💯
— AAP (@AamAadmiParty) February 19, 2024
COVID के दौरान इतने Large Scale पर गलत Bill बने कि पूरी दिल्ली में 40% दिल्ली जल बोर्ड के उपभोक्ताओं के Inflated Bills हैं, और वो Bills pay नहीं कर रहे। Bill ठीक करवाने वालों का तांता लगा हुआ है। जनता की समस्या का समाधान… pic.twitter.com/JXDflp0oWC
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जब तक उनका बेटा केजरीवाल जिंदा है वह इस स्कीम को लागू कराने की पूरी कोशिश करेंगे। चिंता ने करे दिल्ली वाले इसे भी पास करवाएंगे। भले ही हमें इस स्कीम को लागू कराने के लिए आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। हम आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने एलजी से अपील की है कि अगर अफसर काम करते हैं तो उन्हें कृप्या सस्पेंड न करें।