DELHI ASSEMBLY: ".....मैं लाल किले पर खड़े होकर कहूंगा कि भाजपा को वोट दीजिए", सीएम केजरीवाल का बयान

By धीरज मिश्रा | Published: February 19, 2024 03:17 PM2024-02-19T15:17:36+5:302024-02-19T15:20:31+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब उनकी पार्टी के हैं, वो उनसे ये स्कीम पास करवा लें। मैं लालकिला पर खड़े होकर कहूँगा कि वोट बीजेपी को दे देना।

DELHI ASSEMBLY BUDGET SESSION CM Kejriwal statement SAID vote for BJP | DELHI ASSEMBLY: ".....मैं लाल किले पर खड़े होकर कहूंगा कि भाजपा को वोट दीजिए", सीएम केजरीवाल का बयान

Photo credit twitter

Highlightsदिल्ली विधानसभा बजट सत्र में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर किया हमला केजरीवाल ने कहा एलजी के दबाव में अफसर मंत्रियों की नहीं सुन रहे हैंहम स्कीम लेकर आए हैं, इसे पास करा दें, मैं कहूँगा कि वोट बीजेपी को दे देना

DELHI ASSEMBLY:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने इस दौरान सदन को संबोधित किया। केजरीवाल ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को परेशानी होती है तो भाजपा खुश होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने इतनी नफरत फैलाई है कि आज दिल्ली के लोगों के द्वारा चुनी हुई सरकार के मंत्रियों का बात अफसर नहीं सुन रहे हैं।

ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है। आधा राज्य होने की वजह से अफसर मंत्री को आंख दिखा रहा है। अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो क्या किसी अफसर की हिम्मत थी कि मंत्री के आदेश की अवहेलना कर दे। उन्होंने सदन में पानी के बिल को लेकर कहा कि हम एक अच्छी सी स्कीम लेकर आए हैं। दिल्ली में 10 लाख से ज्यादा लोगों के पानी के बिल आए हैं।

इन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी हमारी है। लेकिन, बीजेपी वाले इसे लागू नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस स्कीम को लेकर नेता प्रतिपक्ष सदन रामवीर बिधूड़ी समर्थन दे रहे हैं। मैं उनसे निवेदन करता हूँ कि एलजी साहब उनकी पार्टी के हैं, वो उनसे ये स्कीम पास करवा लें। मैं लालकिला पर खड़े होकर कहूँगा कि वोट बीजेपी को दे देना।

उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जब तक उनका बेटा केजरीवाल जिंदा है वह इस स्कीम को लागू कराने की पूरी कोशिश करेंगे। चिंता ने करे दिल्ली वाले इसे भी पास करवाएंगे। भले ही हमें इस स्कीम को लागू कराने के लिए आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। हम आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने एलजी से अपील की है कि अगर अफसर काम करते हैं तो उन्हें कृप्या सस्पेंड न करें।

Web Title: DELHI ASSEMBLY BUDGET SESSION CM Kejriwal statement SAID vote for BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे