दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया

By भाषा | Published: February 13, 2020 06:28 AM2020-02-13T06:28:25+5:302020-02-13T06:28:25+5:30

केजरीवाल को बुधवार को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतरीन जीत दर्ज करके केजरीवाल 16 फरवरी को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

Delhi: Arvind Kejriwal writes to the Lieutenant Governor, claims to form the government | दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

Highlightsआप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने पार्टी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है।सूत्रों ने इस आशय की जानकारी देते हुए यह संकेत दिया कि रामलीला मैदान में रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आप संभवत: दूसरे दलों के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित नहीं करेगी।

आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने पार्टी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

सूत्रों ने इस आशय की जानकारी देते हुए यह संकेत दिया कि रामलीला मैदान में रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आप संभवत: दूसरे दलों के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित नहीं करेगी।

सूत्रों ने बताया कि आप प्रमुख द्वारा अगली सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया जाना औपचारिक प्रक्रिया है।

केजरीवाल को बुधवार को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतरीन जीत दर्ज करके केजरीवाल 16 फरवरी को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

सूत्रों ने बताया कि शपथग्रहण समारोह जनता के लिए खुला है, लेकिन आम आदमी पार्टी दूसरे दलों के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को बुलाने पर विचार नहीं कर रही है क्योंकि वह केन्द्र की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ ‘‘टकराव वाली’’ छवि नहीं बनाना चाहती। हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है।

Web Title: Delhi: Arvind Kejriwal writes to the Lieutenant Governor, claims to form the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे