Delhi Air Pollution: लगातर दूसरे दिन 300 से नीचे दर्ज किया गया वायु गुणवत्ता सूचकांक

By मनाली रस्तोगी | Published: January 17, 2022 10:27 AM2022-01-17T10:27:58+5:302022-01-17T10:30:55+5:30

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 262 दर्ज किया गया है।

Delhi air quality improves from very poor to poor category with overall AQI at 262 | Delhi Air Pollution: लगातर दूसरे दिन 300 से नीचे दर्ज किया गया वायु गुणवत्ता सूचकांक

Delhi Air Pollution: लगातर दूसरे दिन 300 से नीचे दर्ज किया गया वायु गुणवत्ता सूचकांक

Highlightsसोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 262 दर्ज किया गया है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। लगातार दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर 300 से नीचे रहा। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में आई है। ऐसे में सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 262 दर्ज किया गया है। 

बता दें कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को भी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 दर्ज किय गया था, जिसके बाद इसमें पिछले 24 घंटों में छह अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, एनसीआर के शहरों की बात की जाए तो फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 299 तो गाजियाबाद, ग्रेटर नॉएडा, गुरुग्राम और नॉएडा का एयर इंडेक्स क्रमशः 259, 237, 181 और 238 दर्ज किया गया। 

इसके अलावा दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 109 और पीएम 10 का स्तर 172 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। वहीं, सफर इंडिया के पूर्वानुमान अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर अभी अगले दो दिनों तक ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। मगर इसमें 19 जनवरी से हवा की रफ्तार बढ़ने से सुधार होता जाएगा। मालूम हो, इस बार दिल्ली के लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली के लोगों को ठंड, कोहरे और हवा की कम रफ्तार होने के कारण प्रदूषण से भरी जहरील हवा में सांस लेनी पड़ रही है। 

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Web Title: Delhi air quality improves from very poor to poor category with overall AQI at 262

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे