दिल्ली- NCR में जहरीली हवा का प्रकोप, हवाई यातायात हुआ बाधित, 32 उड़ानों को किया गया डायवर्ट 

By रामदीप मिश्रा | Published: November 3, 2019 01:48 PM2019-11-03T13:48:43+5:302019-11-03T13:48:43+5:30

एयर इंडिया का कहना है कि खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल -3 पर सुबह 9 बजे से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है।

Delhi Air pollution: Due to low visibility at Delhi Airport 32 flights have been diverted says Delhi Airport official | दिल्ली- NCR में जहरीली हवा का प्रकोप, हवाई यातायात हुआ बाधित, 32 उड़ानों को किया गया डायवर्ट 

File Photo

Highlightsदिल्ली-एनसीआर में रविवार (03 नवंबर) को वायु प्रदूषण के प्रकोप से लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। यहां तक की प्रदूषण के चलते कम दृश्यता की वजह से हवाई यातायात बाधित हुआ है। कई विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में रविवार (03 नवंबर) को वायु प्रदूषण के प्रकोप से लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। यहां तक की प्रदूषण के चलते कम दृश्यता की वजह से हवाई यातायात बाधित हुआ है। कई विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। वहीं नोएडा में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को दो दिन बंद करने का आदेश दिया है। नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के स्कूलों में छुट्टी की गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया का कहना है कि खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल -3 पर सुबह 9 बजे से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। 12 उड़ानों को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ की परिवर्तित किया गया है। साथ ही साथ 
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के कारण 32 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है।



इधर,  जनपद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने रविवार को जारी एक आदेश के तहत 4 एवं 5 नवंबर को जनपद के समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, कक्षा बारहवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। 

उन्होंने बताया कि जो भी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को उनके अभिभावक अपने निजी वाहनों से या बसों से छोड़ने जाते हैं। जिसकी वजह से भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। दो दिन के लिए स्कूल बंद होने पर ये वाहन नहीं चलेंगे, तथा वायु प्रदूषण में कमी आएगी। 

बता दें कि एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।

Web Title: Delhi Air pollution: Due to low visibility at Delhi Airport 32 flights have been diverted says Delhi Airport official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे