Delhi Pollution: सांसों पर आपातकाल, अलर्ट मोड में आए केजरीवाल

By धीरज मिश्रा | Published: November 6, 2023 10:41 AM2023-11-06T10:41:50+5:302023-11-06T11:00:48+5:30

Delhi Air quality: दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री हरकत में आ गए हैं। उन्होंने प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

delhi air pollution chief minister arvind kejriwal call a meetting today | Delhi Pollution: सांसों पर आपातकाल, अलर्ट मोड में आए केजरीवाल

फाइल फोटो

Highlightsdelhi goverment: प्रदूषण पर दिल्ली सचिवालय में दोपहर 12 बजे सीएम केजरीवाल करेंगे बैठकDelhi Pollution: दिल्ली में लगातार बिगड़ रही है हवा Delhi Air quality: ऑड-ईवन फॉर्मूले पर होगी चर्चा!

Delhi Air quality: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। सांस लेने में लगातार लोगों को दिकक्त हो रही है और घरों के अंदर भी प्रदूषित हवा ने अपना डेरा जमा लिया है।

दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री हरकत में आ गए हैं। उन्होंने प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक दोपहर करीब 12 बजे होगी और इसमें दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।

 

बैठक में अधिकारी ताजा हालात की जानकारी देंगे

दिल्ली सचिवालय में दोपहर 12 बजे सीएम केजरीवाल को पर्यावरण विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली की मौजूदा प्रदूषण स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी अब तक सरकार की ओर से लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद दिल्ली में केजरीवाल सरकार ऑड-ईवन फॉर्मूले को एक बार फिर से दिल्ली में लागू करे। मालूम हो कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण के संकट से जूझ रही है।

सोमवार को भी दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में रही। सफर इंडिया के अनुसार, दिल्ली की एक्यूआई 488 दर्ज किया गया। रविवार को यह 410 था। सोमवार को दिल्ली के कई हिस्सों में 400 से ज्यादा का एक्यूआई दर्ज किया गया है। आरके पुरम में 466, आईटीओ में 402, मोती बाग में 488 रहा है। कुछ जगहों पर एक्यूआई 600 को भी पार कर गया है।

क्या बोले पर्यावरण मंत्री

जी न्यूज की खबर के अनुसार, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अभी भी प्रदूषण गंभीर श्रेणी में है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पर एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में ग्रेप-4 पर लिए गए स्टेप्स और अन्य लेने वाले स्टेप्स पर चर्चा की जाएगी।

Web Title: delhi air pollution chief minister arvind kejriwal call a meetting today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे