दिल्लीः उपराज्यपाल वीके सक्सेना से सीधे आदेश लेना बंद करें अधिकारी, आप सरकार ने दिए निर्देश, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2023 06:07 PM2023-02-24T18:07:18+5:302023-02-24T18:08:06+5:30

दिल्लीः आप नेताओं ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली की निर्वाचित सरकार को ‘बाईपास’ कर अधिकारियों को सीधे आदेश दे रहे हैं।

Delhi AAP government gave instructions Officers should stop taking direct orders Lieutenant Governor VK Saxena arvind kejriwal | दिल्लीः उपराज्यपाल वीके सक्सेना से सीधे आदेश लेना बंद करें अधिकारी, आप सरकार ने दिए निर्देश, जानें

दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रत्यक्ष आदेशों का अनुपालन करना बंद करें।

Highlightsदिल्ली के उपराज्यपाल के प्रत्यक्ष आदेशों का अनुपालन करना बंद करें।उपराज्यपाल द्वारा दिए गए किसी भी प्रत्यक्ष आदेश की जानकारी संबंधित प्रभारी मंत्री को दी जाए।टीबीआर के नियम 49-50 और उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से सीधे आदेश लेना बंद करें। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह निर्देश सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के सरकार के प्रस्ताव सहित विभिन्न मुद्दों पर आप सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच हुयी खींचतान के बाद आया है।

 

पूर्व में भी कई मौकों पर आप नेताओं ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली की निर्वाचित सरकार को ‘बाईपास’ कर अधिकारियों को सीधे आदेश दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया, ‘‘केजरीवाल सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रत्यक्ष आदेशों का अनुपालन करना बंद करें।

सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों के सचिवों को इस संबंध में लिखा है और निर्देश दिया है कि कार्य आवंटन नियम (टीबीआर) का पूरी तरह से पालन किया जाए।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ सभी सचिवों को निर्देश दिया गया है कि उपराज्यपाल द्वारा दिए गए किसी भी प्रत्यक्ष आदेश की जानकारी संबंधित प्रभारी मंत्री को दी जाए।’’

सूत्रों ने दावा किया कि निर्वाचित सरकार को जानकारी दिए बिना उप राज्यपाल विभागों के सचिवों को आदेश दे रहे हैं जो टीबीआर के नियम 49-50 और उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है। सूत्र ने दावा किया, ‘‘निर्देश में कहा गया है कि उपराज्यपाल के ऐसे अवैध प्रत्यक्ष आदेश को लागू करना टीबीआर के नियम 57 का उल्लंघन माना जाएगा। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रेखांकित किया कि ऐसे आदेशों का अनुपालन उच्चतम न्यायालय के निर्देशों और संविधान का उल्लंघन है और सरकार इसे गंभीरता से लेगी।’’

Web Title: Delhi AAP government gave instructions Officers should stop taking direct orders Lieutenant Governor VK Saxena arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे