आप की मान्यता रद्द की जाए, सेवानिवृत्त नौकरशाहों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा, जानें क्या है वजह

By भाषा | Published: September 15, 2022 08:33 PM2022-09-15T20:33:46+5:302022-09-15T20:46:42+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नौकरशाहों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में काम करने के लिए उकसाया ताकि चुनाव में जीत मिल सके। विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सके।

delhi Aam Aadmi Party leader Arvind Kejriwal Recognition should be canceled retired bureaucrats written Chief Election Commissioner alleged Gujarat  | आप की मान्यता रद्द की जाए, सेवानिवृत्त नौकरशाहों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा, जानें क्या है वजह

आप के राष्ट्रीय संयोजक का व्यवहार आचार संहिता का उल्लंघन है।

Highlights निर्वाचन आयोग से आग्रह करते हैं कि वह आप की एक राजनीतिक दल के तौर पर मान्यता वापस ले। चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश, 1968 का सरेआम उल्लंघन किया है।आप के राष्ट्रीय संयोजक का व्यवहार आचार संहिता का उल्लंघन है।

नई दिल्लीः सेवानिवृत्त नौकरशाहों के एक समूह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द की जाए क्योंकि उसके नेता अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों गुजरात में सरकारी अधिकारियों लालच देने का कथित प्रयास किया ताकि कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सके।

इन पूर्व अधिकारियों ने तीन सितंबर को राजकोट में हुए केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नौकरशाहों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में काम करने के लिए उकसाया ताकि चुनाव में पार्टी को जीत मिल सके तथा वे इस प्रयास को सिरे से खारिज करते हैं।

पूर्व नौकरशाहों ने सीईसी को लिखे पत्र में कहा कि लालच देने के इस तरह के प्रयासों का उस लोकतांत्रिक तानेबानेपर बहुत असर होता है जिसके साथ भारत में चुनाव करवाये जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसको देखते हुए हम निर्वाचन आयोग से आग्रह करते हैं कि वह आप की एक राजनीतिक दल के तौर पर मान्यता वापस ले।

 क्योंकि इसने चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश, 1968 का सरेआम उल्लंघन किया है तथा आप के राष्ट्रीय संयोजक का व्यवहार आचार संहिता का उल्लंघन है।’’ पूर्व नौकरशाहों का कहना है कि केजरीवाल की टिप्पणियां जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 के प्रावधानों का भी उल्लंघन करती हैं।

Web Title: delhi Aam Aadmi Party leader Arvind Kejriwal Recognition should be canceled retired bureaucrats written Chief Election Commissioner alleged Gujarat 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे