दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर तकनीकी समस्या के कारण सेवाओं में कुछ देर का विलंब

By भाषा | Published: July 9, 2021 12:24 PM2021-07-09T12:24:04+5:302021-07-09T12:24:04+5:30

Delay in services on 'Blue Line' of Delhi Metro due to technical issue | दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर तकनीकी समस्या के कारण सेवाओं में कुछ देर का विलंब

दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर तकनीकी समस्या के कारण सेवाओं में कुछ देर का विलंब

नयी दिल्ली, नौ जुलाई दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ‘ब्लू लाइन’ पर शुक्रवार को तकनीकी समस्या के कारण सेवाओं में कुछ देर का विलंब हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डीएमआरसी की ‘ब्लू लाइन’ दिल्ली के द्वारका को नोएडा के ‘इलेक्ट्रॉनिक सिटी’ स्टेशन से जोड़ती है । डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘ द्वारका सेक्टर-21 से राजेंद्र प्लेस के बीच सेवाओं में कुछ देर का विलंब हुआ। अन्य लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं।’’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विलंब तकनीकी की समस्या के कारण हुआ, जिसे दूर कर दिया गया है। डीएमआसी ने करीब 35 मिनट बाद एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ ‘ब्लू लाइन’ पर सेवाएं सामान्य हो गई हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह ‘ग्रीन लाइन’ पर थोड़ी के लिए सेवाओं में विलंब हुआ था, लेकिन तुरंत ही उस समस्या को दूर कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delay in services on 'Blue Line' of Delhi Metro due to technical issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे