कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी, अभी दिल्ली नहीं जाएंगे मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: December 12, 2019 01:39 PM2019-12-12T13:39:38+5:302019-12-12T13:39:38+5:30

भाजपा के हलकों में चर्चा है कि मंत्रालय के विस्तार में देरी हो सकती है क्योंकि हिंदुओं के बीच अशुभ मास माने जाने वाला धनुर्मास 16 या 17 दिसंबर को शुरू हो रहा है तथा यह जनवरी के तीसरे सप्ताह में मकर संक्रांति को खत्म होगा।

Delay in expansion of Karnataka cabinet, Chief Minister will not go to Delhi yet | कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी, अभी दिल्ली नहीं जाएंगे मुख्यमंत्री

येदियुरप्पा ने स्पष्ट कर दिया है कि उन 11 आयोग्य करार दिए गए विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा जिन्होंने पार्टी के टिकट पर सफलतापूर्वक उपचुनाव लड़ा।

Highlightsयेदियुरप्पा मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के लिए जल्द ही दिल्ली जाएंगे। मंत्री पद के लिए पुराने और नये विधायकों की लॉबिंग तेज हो गई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार में देरी का संकेत देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह भाजपा आलाकमान से इस पर चर्चा करने के लिए करीब एक सप्ताह तक दिल्ली नहीं जा पाएंगे। पांच दिसंबर को हुए उपचुनावों में अपनी सरकार द्वारा बहुमत हासिल करने के बाद येदियुरप्पा ने कहा था कि वह मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के लिए जल्द ही दिल्ली जाएंगे।

येदियुरप्पा ने नयी दिल्ली की अपनी यात्रा के बारे में एक सवाल के जवाब पत्रकारों से कहा, ‘‘तीन-चार दिनों तक मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, जब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) मुझे आने के लिए कहेंगे, मैं तब जाऊंगा। संभवत: मैं एक सप्ताह तक नहीं जा पाऊंगा।’’

भाजपा के हलकों में चर्चा है कि मंत्रालय के विस्तार में देरी हो सकती है क्योंकि हिंदुओं के बीच अशुभ मास माने जाने वाला धनुर्मास 16 या 17 दिसंबर को शुरू हो रहा है तथा यह जनवरी के तीसरे सप्ताह में मकर संक्रांति को खत्म होगा।

इस बीच, मंत्री पद के लिए पुराने और नये विधायकों की लॉबिंग तेज हो गई है। येदियुरप्पा ने स्पष्ट कर दिया है कि उन 11 आयोग्य करार दिए गए विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा जिन्होंने पार्टी के टिकट पर सफलतापूर्वक उपचुनाव लड़ा।

Web Title: Delay in expansion of Karnataka cabinet, Chief Minister will not go to Delhi yet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे