रक्षा मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ करार किया

By भाषा | Updated: June 3, 2021 18:21 IST2021-06-03T18:21:57+5:302021-06-03T18:21:57+5:30

Defense Ministry ties up with Mahindra Telephonics for 11 airport surveillance radars | रक्षा मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ करार किया

रक्षा मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ करार किया

नयी दिल्ली, तीन जून रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के लिए 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों की खरीद के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ बृहस्पतिवार को एक करार किया।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इन रडारों को स्थापित करने से हवाई क्षेत्रों के आस-पास वायु क्षेत्र में सजगता बढ़ेगी और नौसेना तथा तटरक्षक के उड़ान परिचालनों में सुरक्षा एवं दक्षता में वृद्धि होगी।

ये 11 मोनोपल्स अतिरिक्त निगरानी रडार पारंपरिक रडारों की तुलना में ज्यादा सटीक हैं जब वायु क्षेत्र के किसी खास इलाके में कई विमान पास-पास हों।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “323.47 करोड़ रुपये की लागत से होने वाली यह खरीद ‘खरीदें और बनाएं’ श्रेणी के तहत की जाएगी।”

रक्षा खरीद की ‘खरीदें एवं बनाएं” श्रेणी के तहत, उपकरण की शुरुआती खरीद विदेशी कंपनी से की जा सकती है, जिसके बाद भारतीय कंपनी के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से स्वदेशी उत्पादन किया जाता है जिसमें, “निर्दिष्ट सीमा, गहराई और संभावना” के अनुरूप महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों का 'प्रौद्योगिकी हस्तांतरण' शामिल है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके और महिंद्रा टेलीफोनिक्स इंटिग्रेटेड सिस्टम्स लिमिटेड के बीच हुआ अनुंबध ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ और उसमें परिकल्पित उद्देश्यों की दिशा में केंद्र सरकार की एक उपलब्धि है।

इसने कहा, “यह प्रौद्योगिकी के समावेश, कौशल विकास, स्वदेशी निर्माण एवं रोजगार अवसरों को बढ़ावा देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defense Ministry ties up with Mahindra Telephonics for 11 airport surveillance radars

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे