9 साल के इंतजार के बाद भारतीय सेना मिलेंगी बुलेट प्रूफ जैकेट, कई खूबियों से है लैस

By पल्लवी कुमारी | Published: April 10, 2018 12:30 AM2018-04-10T00:30:03+5:302018-04-10T00:30:03+5:30

रक्षा मंत्रालय ने कहा नए बुलेटप्रूफ जैकेटों से सैनिकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। ये जैकेट्स सरकार के 'मेक इन इंडिया' अभियान को ताकत देगा।

Defence Ministry inks rs 639 crore bulletproof jacket contract for Indian army | 9 साल के इंतजार के बाद भारतीय सेना मिलेंगी बुलेट प्रूफ जैकेट, कई खूबियों से है लैस

9 साल के इंतजार के बाद भारतीय सेना मिलेंगी बुलेट प्रूफ जैकेट, कई खूबियों से है लैस

नई दिल्ली 10, अप्रैल:  भारतीय सेना के जवान काफी समय से  बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग कर रहे थे। 9 साल पहले किए गए अनुरोध के बाद रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को 639 करोड़ रुपये की लागत से 1.86 लाख बुलेटप्रुफ जैकेटों की खरीदने के लिए एक रक्षा कंपनी के साथ करार कर लिया है। 

सोमवार 9 अप्रैल को रक्षा मंत्रालय ने कहा, 86,138 बुलेटप्रूफ जैकेट्स के लिए करार पर हस्ताक्षर हुआ है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अनुबंध को 'सफल' फील्ड परीक्षणों के बाद अंतिम रूप दिया गया। अनुबंध स्वदेशी रक्षा उत्पादक एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल किया है। 

एसएमपीपी( SMPP) ने बताया कि उसे 639 करोड़ रुपये में ठेका मिला है। वहीं, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि नए बुलेटप्रूफ जैकेटों से सैनिकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। बयान में कहा गया कि ये जैकेट्स सरकार के 'मेक इन इंडिया' अभियान को ताकत देंगे और साथ में भारतीय उद्योग में यह आत्मविश्वास भी जगाएंगे कि वह सुरक्षा बलों की जरूरतों की पूर्ति में सक्षम है। 

ये है इस बुलेट प्रूफ की खूबियां

-  बुलेटप्रूफ जैकेट सैनिकों को '360 डिग्री सुरक्षा' प्रदान करेंगे।
- ये जैकेट्स 'स्टील कोर' बुलेट्स से भी सुरक्षा प्रदान करेंगे।
-ये जैकेट 'बोरॉन कार्बाइड सेरैमिक' से बने होंगे, जो बलिस्टिक प्रोटेक्शन के लिए सबसे हल्का पदार्थ है। इस तरह नए बुलेटप्रूफ जैकेट्स कम वजन वाले होंगे। 
- गोली को रोकने के लिए हार्डकोर स्टील का इस्तेमाल किया गया है।

Web Title: Defence Ministry inks rs 639 crore bulletproof jacket contract for Indian army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे