जम्मू-कश्मीर अलगाववादी नेता शाबिर शाह की बेटी ने CBSE में किया टॉप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 26, 2018 07:39 PM2018-05-26T19:39:06+5:302018-05-26T19:39:06+5:30

सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आज घोषित किए गए जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने इस बार सीबीएससी में टॉप किया है।

cbse class 12 results shabir shahs daughter tops jammu and kashmir | जम्मू-कश्मीर अलगाववादी नेता शाबिर शाह की बेटी ने CBSE में किया टॉप

जम्मू-कश्मीर अलगाववादी नेता शाबिर शाह की बेटी ने CBSE में किया टॉप

जम्मू कश्मीर,26 मई: सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आज घोषित किए गए जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने इस बार सीबीएससी में टॉप किया है। ऐसे में  जम्मू-कश्मीर में सना शाबिर शाह ने टॉप किया है. सना अलगाववादी नेता शाबिर अहमद शाह की बेटी हैं।

खबर के अनुसार सना ने 12वी के एक्जाम में 97.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जैसा कि सभी को पता है शाबिर शाह इन दिनों तिहार जेल में बंद है। तमामों आरोपों के चलते शाबिर जेल में हैं।                                                        

इतना ही नहीं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल अठवाजन ने राज्य में टॉप स्थान हासिल किया है। डीपीएस श्रीनगर के प्रो-वाइस चेयरमैन विजय धर ने कहा कि इस स्कूल का ओवरऑल परसेंटेज 99.5 फीसदी रहा है।

उन्होंने कहा, ''12वीं के नतीजों में हमारे स्कूल से करीब 160 बच्चों ने 80 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए है। पिछले साल 82.02 फीसदी बच्चों ने एक्जाम पास किया था तो वहीं इस साल ये आंकड़ा बढ़ कर 83.01 हो गया है।

Web Title: cbse class 12 results shabir shahs daughter tops jammu and kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई