Defence Council: 97 तेजस और 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर जल्द मिलेंगे, 1.40 लाख करोड़ रुपये होंगे खर्च, जानें क्या है पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 30, 2023 04:14 PM2023-11-30T16:14:45+5:302023-11-30T16:34:58+5:30

Defence Council: भारत ने सशस्त्र बलों की समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 97 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों और लगभग 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर की अतिरिक्त खेप की खरीद के लिए बृहस्पतिवार को प्रारंभिक मंजूरी दे दी।

Defence Council Big boost 97 Tejas and 150 Prachanda helicopters will be available soon Rs 1-40 lakh crore will be spent gets clearance Deal to purchase Defence Ministry's approval | Defence Council: 97 तेजस और 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर जल्द मिलेंगे, 1.40 लाख करोड़ रुपये होंगे खर्च, जानें क्या है पूरा मामला

file photo

Highlights1.40 लाख करोड़ रुपये के मेगा सौदे को मंजूरी दे दी है।एक विमानवाहक पोत भी शामिल है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Defence Council: भारत रक्षा क्षेत्र पर लगातार फोकस कर रहा है। पाकिस्तान और चीन सीमा को देखते हुए सरकार लगातार निवेश कर रही है। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय वायु सेना के लिए 97 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है।

परिषद ने भारतीय सेना के लिए 156 प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद को भी मंजूरी दे दी है। सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय ने 1.40 लाख करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दे दी है, जिसमें एक विमानवाहक पोत भी शामिल है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) तेजस और प्रचंड विमानों का घरेलू आपूर्तिकर्ता है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने अपने सुखोई-30 लड़ाकू बेड़े को उन्नत करने के लिए भारतीय वायु सेना के एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

मेगा खरीद परियोजनाओं और सुखोई-30 उन्नयन कार्यक्रम से सरकारी खजाने पर 1.3 लाख करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है। उम्मीद है कि रक्षा मंत्रालय जल्द ही डीएसी द्वारा मंजूर परियोजनाओं का विवरण प्रदान करेगा। रक्षा मंत्रालय ने लगभग ₹65,000 करोड़ की लागत से भारतीय वायु सेना के लिए 97 एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू जेट के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 156 एलसीएच प्रचंड हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, साथ ही 84 एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमानों की अपग्रेड योजना को भी मंजूरी दे दी गई है। ये प्रस्ताव 1.6 लाख करोड़ रुपये के हैं और स्वदेशी परियोजनाएं हैं।

English summary :
Defence Council Big boost 97 Tejas and 150 Prachanda helicopters will be available soon Rs 1-40 lakh crore will be spent gets clearance Deal to purchase Defence Ministry's approval


Web Title: Defence Council Big boost 97 Tejas and 150 Prachanda helicopters will be available soon Rs 1-40 lakh crore will be spent gets clearance Deal to purchase Defence Ministry's approval

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे