नवी मुंबई के एक फ्लैट में फंदे से लटका मिला दो बहनों का शव, पुलिस ने आत्महत्या का जताया संदेह,जानें पूरा मामला

By दीप्ती कुमारी | Published: August 3, 2021 09:06 AM2021-08-03T09:06:24+5:302021-08-03T09:12:22+5:30

नवी मुंबई के ऐरोली स्थित एक फ्लैट में दो बहनों की सड़ी हुई लाश फंदे से लटकते हुए पाई गई है । इस मामले में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी , जब उन्हें सेक्टर 10 स्थित फ्लैट से दुर्गंध आने लगी ।

Decomposed bodies of 2 sisters found hanging in navi mumbai | नवी मुंबई के एक फ्लैट में फंदे से लटका मिला दो बहनों का शव, पुलिस ने आत्महत्या का जताया संदेह,जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsनवी मुंबई के एक फ्लैट में दो बहनों की फंदे से लटके हुए सड़ी लाश मिली पुलिस को आत्महत्या का संदेह माता-पिता दोनों को खो चुकी थी बहनें

मुंबई : नवी नुंबई के ऐरोली स्थित एक फ्लैट में दो सगी बहनों की लाश फंदे से लटके हुए पाई गई । साथ ही उनकी लाश पूरी तरह से सड़ गई थी । पुलिस ने कहा कि दो बहनों का शव सोमवार को उनके घर से बरामद किया गया है । 

पुलिस ने जताया आत्महत्या का संदेह

एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है । पुलिस को संदेह है कि दोनों ने बहनों ने फांसी लगा ली और पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है । उन्होंने बताया कि घटना सोमवार को सामने तब आया जब लक्ष्मी पठांरी और स्नेहा के पड़ोसियों ने सेक्टर 10 स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में उनके फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत और इस मामले में पुलिस से संपर्क किया।

महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था इसीलिए पुलिस को ताला तोड़कर अंदर जाना पड़ा और वहां दोनों बहनों का शव  छत से लटके हुए पाया गया।

पुलिस ने कहा कि दोनों अपने फ्लैट में निजी ट्यूशन लेती थी और उनका अपने पड़ोसियों से भी कोई खास मेल-जोल नहीं था । कुछ साल पहले दोनों ने अपने पिता को खो दिया और उनकी मां ने भी आत्महत्या कर ली थी । पुलिस के मुताबिक बहनों को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था । मामले में पुलिस अलग अलग एंगल से जांच कर रही है।
 

Web Title: Decomposed bodies of 2 sisters found hanging in navi mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे