बिहार में थम नहीं रहा है जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला, भागलपुर में फिर हुई मौत, पुलिस-प्रशासन ने नकारा

By एस पी सिन्हा | Published: March 27, 2022 06:18 PM2022-03-27T18:18:09+5:302022-03-27T18:25:40+5:30

बिहार के भागलपुर में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती निवासी विकास कुमार मंडल की जहरीली शराब पीने के कारण संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई। वहीं इस घटना में दो अन्य लोग भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जिनकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है।

Death due to poisonous liquor is not stopping in Bihar, death has happened again in Bhagalpur, police-administration denied | बिहार में थम नहीं रहा है जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला, भागलपुर में फिर हुई मौत, पुलिस-प्रशासन ने नकारा

बिहार में थम नहीं रहा है जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला, भागलपुर में फिर हुई मौत, पुलिस-प्रशासन ने नकारा

Highlightsमृत विकास के परिजनों ने बताया कि सुबह में उसे उल्टी हुई और धीरे-धीरे हालत खराब हो गईअस्पताल में डॉक्टरों ने 28 साल के विकास कुमार को मृत घोषित कर दियाकथित तौर पर विकास के साथ शराब पीने वाले दो अन्य शख्स अस्पताल के आईसीयू में एडमिट हैं

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती निवासी विकास कुमार मंडल की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

सूचना के मुताबित कथिततौर पर जहरीली शराब पीने के कारण दो अन्य युवकों की हालत बेहद खराब है। जिनको इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनसे पूछताछ के लिए जिला पुलिस भी पहुंच चुकी है।

मृत विकास के परिजनों के अनुसार सुबह में वो उल्टी करने लगा और उसके पेट में तेज दर्द हो रहा था। इलाज के लिए उसे मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

इसी मोहल्ले के गौतम कुमार मंडल का एक अन्य युवक के साथ मायागंज अस्पताल में ईलाज चल रही है। जानकारी के अनुसार तीनों ने रात में एक साथ शराब पी थी, जिसके बाद सुबह में उनकी हालत बिगड़ने लगी।

आनन-फानन में परिजन सभी को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ले गये, जहां भर्ती होने के बाद दोनों युवकों का इलाज चल रहा है वहीं 28 साल के विकास कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों के मुताबिक 29 साल का गौतम अपने एक अन्य साथी के साथ जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है।

घटना के बाद मोहल्ले में लोग तीनों की खराब हालत के लिए जहरीली शराब को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि प्रशासन इससे इंकार कर रहा है।

कहा जा रहा है कि शनिवार को भी लोदीपुर थाना के चौधरीडीह में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। जानकारों के अनुसार मार्च महीने में जिले में अब तक 25 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो चुकी है।

वहीं बीते 19 और 20 मार्च के बीच कुल 17 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी। इसमें साहेबगंज मोहल्ले के चार लोग भी शामिल थे। साहेबगंज में जांच के दौरान नकल शराब बेचने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

Web Title: Death due to poisonous liquor is not stopping in Bihar, death has happened again in Bhagalpur, police-administration denied

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे