हिंदू महासभा ने जेल में बंद कालीचरण को किया सम्मानित, महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले महाराज का बापू की पुण्यतिथि पर अभिनन्दन, किया बीजेपी-कांग्रेस पर वार

By आजाद खान | Updated: January 31, 2022 08:51 IST2022-01-31T07:41:30+5:302022-01-31T08:51:15+5:30

महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, "चाहे भाजपा सरकार हो या कांग्रेस की, दोनों ने ग्वालियर में 750 से ज्यादा साधु-संतों के बलिदान को नहीं बताया।"

death anniversary of Mahatma Gandhi Hindu Mahasabha honored jailed Kalicharan who abused bapu attacked BJP-Congress | हिंदू महासभा ने जेल में बंद कालीचरण को किया सम्मानित, महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले महाराज का बापू की पुण्यतिथि पर अभिनन्दन, किया बीजेपी-कांग्रेस पर वार

हिंदू महासभा ने जेल में बंद कालीचरण को किया सम्मानित, महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले महाराज का बापू की पुण्यतिथि पर अभिनन्दन, किया बीजेपी-कांग्रेस पर वार

Highlightsमहात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने कालीचरण महाराज को सम्मानित किया है।कालीचरण महाराज समेत पांच अन्य कार्यकर्ताओं को ‘गोडसे-आप्टे स्मृति भारत रत्न सम्मान’ मिला है। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दावा, आजादी चरखे वाले के कापण नहीं मिली है।

भोपाल/ग्वालियर: देश में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया है। लेकिन इस मौके पर रविवार को हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारों नाथूराम गोडसे एवं नारायण राव आप्टे को श्रद्धांजलि दी है। महसाभा ने इस दिन को गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस के रूप में मनाया था।

कालीचरण को मिला ‘गोडसे-आप्टे स्मृति भारत रत्न सम्मान’

इस अवसर पर हिंदू महासभा ने ग्वालियर के दौलतगंज स्थित अपने दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले हिन्दू धर्म गुरु कालीचरण महाराज सहित पांच कार्यकर्ताओं को ‘गोडसे-आप्टे स्मृति भारत रत्न सम्मान’ दे दिया। 

इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने आरोप लगाया कि चाहे भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों ने ही देश की आजादी के लिए बलिदान होने वाले साधु-संतों व क्रांतिकारियों को भुला दिया। 

चरखे के कारण देश को नहीं मिली आजादी- भारद्वाज

सम्मान देने के बाद भारद्वाज ने मीडिया को बताया, ‘‘हिंदू महासभा ने देश की आजादी के लिए कई बलिदानी दिए। लोग भ्रम में नहीं रहें कि चरखे के कारण देश को आजादी मिली।’’

उन्होंने इस पर आगे कहा, ‘‘आज के दिन दिल्ली के बिड़ला भवन से नाथूराम गोडसे व आप्टे को गिरफ्तार किया था। इसलिए आज से हिंदू महासभा पांच लोगों को गोडसे-आप्टे स्मृति भारत रत्न सम्मान दे रही है। यह सम्मान संत कालीचरण के साथ किशोर माहौर, पवन, आनंद माहौर व नरेश बाथम को दिया गया है।’’

बीजेपी और कांग्रेस पर लगाया आरोप

भारद्वाज ने बताया कि कालीचरण जेल में हैं इसलिए उन तक यह सम्मान पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रमोद लोहपात्रे को दिया गया है। जब डॉ. भारद्वाज से पूछा गया कि भाजपा इसे गलत तरीके की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रही है तो उन्होंने कहा, ‘‘चाहे भाजपा सरकार हो या कांग्रेस की, दोनों ने ग्वालियर में 750 से ज्यादा साधु-संतों के बलिदान को नहीं बताया। इसी प्रकार देश की आजादी में सात लाख से ज्यादा लोगों की जानें गई, उनका जिक्र भी नहीं किया गया।’’

मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दिया अलग तर्क

महासभा द्वारा कालीचरण और अन्य को ‘गोडसे आप्टे स्मृति भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार है जिसने महात्मा गांधी के काम को लोगों तक पहुंचाया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र द्वारा ‘भारत रत्न’ (भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) प्रदान करने की प्रक्रिया है। इसे सड़क पर खड़े किसी व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता।’’ उन्होंने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी है।

बता दें कि महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने कालीचरण को 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है।

Web Title: death anniversary of Mahatma Gandhi Hindu Mahasabha honored jailed Kalicharan who abused bapu attacked BJP-Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे