बांदा में युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका
By भाषा | Updated: July 11, 2021 19:25 IST2021-07-11T19:25:47+5:302021-07-11T19:25:47+5:30

बांदा में युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका
बांदा (उप्र), 11 जुलाई जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र में बिल्हरका मार्ग पर नहर पटरी के किनारे स्थित एक कुएं से पुलिस ने रविवार को एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है सिर काटकर युवक की हत्या करने के बाद शव कुएं में फेंक दिया गया। उसका सिर कुएं से कुछ दूर नहर पटरी पर मिला।
उन्होंने बताया कि युवक की पहचान बबलू मिश्रा (36) निवासी करतल के रूप में हुई है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। घटना की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।