नोएडा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
By भाषा | Updated: January 19, 2021 14:05 IST2021-01-19T14:05:53+5:302021-01-19T14:05:53+5:30

नोएडा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
नोएडा (उप्र) 19 जनवरी जिले के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-44 स्थित शिव मंदिर के पास सोमवार रात एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर- 44 के मंदिर के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के उचित कारणों का पता चल पाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।