किशनपुर अभयारण्य में एक बाघिन का शव मिला

By भाषा | Published: April 14, 2021 05:46 PM2021-04-14T17:46:53+5:302021-04-14T17:46:53+5:30

Dead body of a tigress found in Kishanpur sanctuary | किशनपुर अभयारण्य में एक बाघिन का शव मिला

किशनपुर अभयारण्य में एक बाघिन का शव मिला

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 14 अप्रैल दुधवा बाघ रिजर्व के किशनपुर अभयारण्य क्षेत्र में एक बाघिन का शव बरामद किया गया है।

रिजर्व के अधिकारियों ने बाघिन की मौत को कुदरती बताया है और कहा है कि उसके शव पर चोट का कोई भी निशान नहीं पाया गया है।

दुधवा बाघ रिजर्व के क्षेत्र निदेशक संजय कुमार पाठक ने बुधवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि वन कर्मियों ने एक बाघिन को देखा था जो काफी कमजोर नजर आ रही थी और वे तब से उसकी स्थिति पर नजर रख रहे थे।

मंगलवार की शाम वह बाघिन एक तालाब के किनारे बैठी देखी गई थी। हालांकि कुछ वक्त के बाद वह घास के मैदान में वापस चली गई थी। जब काफी समय तक वह दोबारा नहीं दिखी तो अधिकारियों ने उसकी तलाश की तब उसका शव मिला। उसके सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं।

पाठक ने बताया कि मृत बाघिन को बरेली स्थित भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान भेजा गया है ताकि उसकी मौत की असली वजह पता लगाई जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of a tigress found in Kishanpur sanctuary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे