अलवर में 11 साल के बच्चे का शव खेत में मिला
By भाषा | Updated: December 27, 2020 23:10 IST2020-12-27T23:10:34+5:302020-12-27T23:10:34+5:30

अलवर में 11 साल के बच्चे का शव खेत में मिला
जयपुर,27 दिसम्बर राजस्थान के अलवर जिले में रविवार को एक खेत से 11 वर्षीय बच्चे का शव मिला है। बच्चा एक दिन पहले घर से घायब हुआ था।
पुलिस ने बताया कि निर्मल बैरवा का नाक, कान कटा हुआ मिला है।
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालाखेडा पुलिस थाने में शनिवार को अपहरण की एक शिकायत दर्ज की गई थी,गायब बच्चे का शव रविवार को खेत में पाया गया है।
उन्होंने बताया कि मृत बच्चे का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जायेगा, मामलें में सबूत जुटाये जा रहे है और मामलें की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एक संपत्ति विवाद के चलते हत्या का मामला प्रतीत होता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।