आगरा में रेलवे लाइन पर मिले युवक-युवती के शव
By भाषा | Updated: June 16, 2021 22:40 IST2021-06-16T22:40:06+5:302021-06-16T22:40:06+5:30

आगरा में रेलवे लाइन पर मिले युवक-युवती के शव
आगरा, 16 जून उत्तर प्रदेश के आगरा में बिल्लोचपुरा रेलवे लाइन पर बुधवार सुबह एक युवक और एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। रेलवे लाइन पर दो शव होने की सूचना पर मौके पर भीड़ जुट गयी।
वहीं, स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर थाना हरीपर्वत और जीआरपी पहुंची।
पुलिस ने आसपड़ोस के लोगों से शवों की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शवों की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।