आगरा में बुधवार सुबह निकाले गये तालाब से पति-पत्नी के शव

By भाषा | Updated: December 29, 2021 23:32 IST2021-12-29T23:32:44+5:302021-12-29T23:32:44+5:30

Dead bodies of husband and wife were removed from the pond in Agra on Wednesday morning | आगरा में बुधवार सुबह निकाले गये तालाब से पति-पत्नी के शव

आगरा में बुधवार सुबह निकाले गये तालाब से पति-पत्नी के शव

आगरा, 29 दिसंबर उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना मलपुरा के मिढ़ाकुर में गढ़ी दौलता में मामूली विवाद के बाद पति से नाराज होकर विवाहिता ने मंगलवार की शाम तालाब में छलांग लगा दी और उसे बचाने के लिए पति भी तालाब में कूद पड़ा। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी तालाब में पानी और दलदल दोनों में समा गये और रात में अंधेरा होने की वजह से उनकी तलाश नहीं की जा सकी ।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों ने दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान दीपा और उसके पति बहादुर के रूप में की गयी है ।

पुलिस ने बताया कि दोनों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि सहारनपुर जिले में थाना मण्डी के अन्तर्गत ब्रज विहार कालोनी के तोता चैक पर एक साप्ताहिक समाचार पत्र में कार्यरत पत्रकार मनोज धीमान ने आज बुधवार को अपने घर पर स्वम को गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead bodies of husband and wife were removed from the pond in Agra on Wednesday morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे