पोस्को एक्ट में बदलाव के बाद DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने तोड़ा आमरण अनशन

By भारती द्विवेदी | Published: April 22, 2018 04:04 PM2018-04-22T16:04:13+5:302018-04-22T16:04:13+5:30

स्वाति मालीवाल ने बच्चियों के हाथ से जूस पीकर अपना अनशन खत्म किया है।

DCW Chief Swati Maliwal breaks her indefinite hunger strike | पोस्को एक्ट में बदलाव के बाद DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने तोड़ा आमरण अनशन

पोस्को एक्ट में बदलाव के बाद DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने तोड़ा आमरण अनशन

नई दिल्ली, 22 अप्रैल: 13 अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है। कठुआ-उत्राव गैंगरेप और देश की बाकी दुष्कर्म पीड़िताओं को इंसाफ दिलाने के लिए स्वाति मालीवाल अनशन पर बैठी थीं। अनशन तोड़ने के बाद स्वाति ने कहा है- 'मैं अकेले लड़ रही थी, लेकिन फिर मुझे पूरे देश के लोगों का समर्थन मिला। मुझे लगता है कि ये स्वतंत्र भारत की एक ऐतिहासिक जीत है। इस जीत के लिए मैं सभी को बधाई देना चाहती हूं।'


नौ दिन से अनशन पर बैठी महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार (21 अप्रैल) को अपना अनशन खत्म करने के बारे में जानकारी दी थी। स्वाति मोदी सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में पोस्को एक्ट के लेकर जारी हुए अध्यादेश के बाद स्वाति ने अनशन तोड़ने का फैसला किया था। रेप की घटनाओं के विरोध में स्वाति मालीवाल ने 13 अप्रैल को राजघाट पर अपना अनशन शुरू किया था। बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कानून के तत्काल क्रियान्वयन की मांग कर रही थी। स्वाति मालीवाल के इस अनशन को कई नेताओं का समर्थन मिला था। 

Web Title: DCW Chief Swati Maliwal breaks her indefinite hunger strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे