जयपुरः दयोदय एक्सप्रेस के चालक ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, इंजन पलटा और बाल-बाल बचे यात्री

By भाषा | Published: February 1, 2019 03:20 PM2019-02-01T15:20:48+5:302019-02-01T15:20:48+5:30

सांगानेर के थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस दोपहर लगभग एक बजे जैसे ही सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे इंजन पलट गया। इंजन के ठीक पीछे वाला कोच भी पटरी से उतर गया।

dayodaya express engine overturned in jaipur sanganer | जयपुरः दयोदय एक्सप्रेस के चालक ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, इंजन पलटा और बाल-बाल बचे यात्री

जयपुरः दयोदय एक्सप्रेस के चालक ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, इंजन पलटा और बाल-बाल बचे यात्री

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास दयोदय एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार (1 फरवरी) को पलट गया। हादसे में ट्रेन का एक कोच भी पटरी से उतर गया। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

सांगानेर के थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस दोपहर लगभग एक बजे जैसे ही सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे इंजन पलट गया। इंजन के ठीक पीछे वाला कोच भी पटरी से उतर गया।

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
 

Web Title: dayodaya express engine overturned in jaipur sanganer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे