दाऊद इब्राहिम की रत्नागिरी की तीन संपत्तियां 1.10 करोड़ रुपये में नीलाम

By भाषा | Published: December 2, 2020 06:00 PM2020-12-02T18:00:24+5:302020-12-02T18:00:24+5:30

Dawood Ibrahim's three properties of Ratnagiri auctioned for Rs 1.10 crore | दाऊद इब्राहिम की रत्नागिरी की तीन संपत्तियां 1.10 करोड़ रुपये में नीलाम

दाऊद इब्राहिम की रत्नागिरी की तीन संपत्तियां 1.10 करोड़ रुपये में नीलाम

मुंबई, दो दिसंबर भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित तीन संपत्तियों को एक नीलामी में एक करोड़ रुपये से अधिक में बेचा गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि तस्कर एवं विदेशी मुद्रा हेरफेर आरोपी (संपत्ति जब्त) अधिनियम (सफेमा) के तहत इस सप्ताह की शुरुआत में नीलामी का आयोजन किया गया था।

उन्होंने कहा कि खेड़ तेहसील के लोटे गांव में स्थित 30 गुंटा तथा 50 गुंटा के दो भूखंडों और एक इमारत को रविन्द्र काते नामक व्यक्ति ने खरीद लिया। एक गुंटा में लगभग 1089 वर्ग फुट होते हैं।

अधिकारी ने कहा कि इन संपत्तियों की तय कीमत 1,09,15,500 रुपये थी जबकि इसे 1,10,01,051 रुपये में नीलाम कर दिया गया।

सफेमा के अतिरिक्त आयुक्त आर एन डिसूजा ने कहा, ''ये संपत्तियां राजमार्ग के काफी नजदीक हैं।''

उन्होंने कहा कि गैंगस्टर की इन संपत्तियों को छह अन्य संपत्तियों के साथ नवंबर में नीलाम किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते ये बिक नहीं सकीं थीं।

अधिकारी ने कहा आने वाले दिनों में खेड़ तेहसील में इब्राहिम की और संपत्तियों को भी नीलाम किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dawood Ibrahim's three properties of Ratnagiri auctioned for Rs 1.10 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे