शहीद के अंतिम संस्कार से कुछ घंटे पहले हुआ बेटी का जन्म, पत्नी ने कहा-बेटी भी पिता की तरह करे सेना ज्वाइन

By स्वाति सिंह | Published: October 23, 2018 10:21 PM2018-10-23T22:21:24+5:302018-10-23T22:21:24+5:30

लांस नायक सिंह जम्मू कश्मीर लाईट इंफैंट्री के उन तीन जवानों में एक थे जो रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी घुसैपैठियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गये थे।

Daughter was born a few hours before the funeral of the martyr, wife said - daughter also joins army like father | शहीद के अंतिम संस्कार से कुछ घंटे पहले हुआ बेटी का जन्म, पत्नी ने कहा-बेटी भी पिता की तरह करे सेना ज्वाइन

pic courtesy: Twitter/@JournalistJmu

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में शहीद लांस नायक रणजीत सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव ले जाया गया। मंगलवार को पैतृक गांव में शहीद के अंतिम संस्कार से कुछ घंटे पहले उनकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया। यह दंपति की पहली संतान है जो करीब 10 साल इंतजार के बाद हुई। 

लांस नायक सिंह जम्मू कश्मीर लाईट इंफैंट्री के उन तीन जवानों में एक थे जो रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी घुसैपैठियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गये थे।

मुठभेड़ में दो सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठिये, जिन्हें पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम का सदस्य माना जा रहा है, भी मारे गए। 

तिरंगे में लिपटा 36 वर्षीय सैनिक सिंह का पार्थिव शरीर अखनूर गैरीसन में श्रद्धांजलि के बाद सोमवार को उनके पैतृक गांव सुलीगाम लाया गया। लेकिन देर हो जाने की वजह से परिवार ने मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार का फैसला किया।

अधिकारियों के अनुसार लेकिन आधी रात को उनकी गर्भवती पत्नी सीमू देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने सुबह करीब पांच बजे एक बच्ची को जन्म दिया। खबरों कि मानें तो शहीद की पत्नी ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी भी अपने पिता की तरह आर्मी ज्वाइन करे और देश की सेवा करे

अधिकारियों के मुताबिक सीमू को अपने पति का अंतिम दर्शन कराने के लिए उनकी नवजात शिशु के साथ श्मसान घाट ले जाया गया। बाद में पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।

Web Title: Daughter was born a few hours before the funeral of the martyr, wife said - daughter also joins army like father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे