राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रमुख के रूप में दत्तू का कार्यकाल पूरा हुआ

By भाषा | Updated: December 2, 2020 23:41 IST2020-12-02T23:41:51+5:302020-12-02T23:41:51+5:30

Dattu's tenure as head of the National Human Rights Commission is over | राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रमुख के रूप में दत्तू का कार्यकाल पूरा हुआ

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रमुख के रूप में दत्तू का कार्यकाल पूरा हुआ

नयी दिल्ली, दो दिसंबर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में पूर्व प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू का कार्यकाल बुधवार को पूरा हो गया। इस दौरान आयोग ने 4.2 लाख मामलों का निपटान किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्हें दो दिसंबर 2015 को भारत के प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत होने के बाद 29 फरवरी 2016 को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सातवें अध्यक्ष के रूप में न्यायमूर्ति एच एल दत्तू का कार्यकाल आज पूरा हो गया। अभी यह पता नहीं है कि आयोग का अगला अध्यक्ष कौन होगा।''

आयोग ने एक बयान में कहा, ''उनके कार्यकाल के दौरान मानवाधिकार उल्लंघन की कुल 3,91,937 शिकायतें दर्ज की गईं। नए और पुराने 4,20,913 मामलों का निपटान किया गया। आयोग की सिफारिश पर सरकारी अधिकारियों द्वारा 268 मामलों में वित्तीय राहत के रूप में 84,31,94,593 रुपये का भुगतान किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dattu's tenure as head of the National Human Rights Commission is over

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे