डेटा विश्लेषण में जीएसटी न चुकाने वालों का खुलासा, राज्यों को कार्रवाई के लिए कहा गया

By भाषा | Published: July 15, 2018 01:27 AM2018-07-15T01:27:25+5:302018-07-15T01:27:25+5:30

जीएसटीएन मंत्री समूह ने राज्य सरकारों से कहा है कि वह उन कर चूककर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करे जिन्हें इन्फोसिस द्वारा तैयार डेटा विश्लेषण उपाय के जरिए चिन्हित किया गया है। 

Data analysis showed that non-payment of non-payment of GST states, states were asked to take action | डेटा विश्लेषण में जीएसटी न चुकाने वालों का खुलासा, राज्यों को कार्रवाई के लिए कहा गया

डेटा विश्लेषण में जीएसटी न चुकाने वालों का खुलासा, राज्यों को कार्रवाई के लिए कहा गया

बेंगलुरू, 14 जुलाई। जीएसटीएन मंत्री समूह ने राज्य सरकारों से कहा है कि वह उन कर चूककर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करे जिन्हें इन्फोसिस द्वारा तैयार डेटा विश्लेषण उपाय के जरिए चिन्हित किया गया है। 

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने यहां जीएसटीएन मंत्री समूह की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा ,‘ इन्फोसिस द्वारा बनाए गए डेटा विश्लेषण उपाय के जरिए हमने जीएसटीआर 3 बी व जीएसटीआर 1 दाखिल किए जाने के दौरान बड़ी संख्या में चूककर्ताओं को पकड़ा है। ’ 

उन्होंने कहा ,‘ हमने दो रपट तैयार की हैं जिन्हें राज्य सरकारों को दिया जाएगा ताकि वे चूककर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकें। ’ जीएसटी के कार्यान्वयन में आ रही आईटी चुनौतियों पर निगरानी रखने व उनका समाधान सुझाने के लिए गठित इस मंत्री समूह के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी हैं। 

बैठक में इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण राव सहित अन्य शीर्ष कार्यकारी मौजूद थे। मोदी ने कहा कि कुछ राज्यों ने चूककर्ताओं के खिलाफ पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी है तथा अन्य को भी आगाह किया है कि अगर दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्री समूह आईटी मोर्चे पर इन्फोसिस से पूरी तरह संतुष्ट है। 

Web Title: Data analysis showed that non-payment of non-payment of GST states, states were asked to take action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे